Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Plant trees, Get plenty of oxygen
Start Date: 04-05-2021
End Date: 21-06-2021
आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं
. ...
Hide details

Jay darshan Rawat 4 years 1 month ago
तुलसी व बांस के पौधे, गोल्डन पोथोस, पीस लिली, बॉस्टन फर्न, इंग्लिश आइवी या रबर प्लांट अनेकों विकल्प हैं।
Jay darshan Rawat 4 years 1 month ago
वृक्षों से मिलती औषधियाँ, जिनसे दूर होती है बीमारियां।
वृक्षों से मिलते मीठे फल, हमें नहीं करना है इनसे छल।
वृक्ष हमको आक्सीजन देते, खुद कार्बन डाइऑक्साइड है लेते।
वृक्ष हमको छाया देते, वृक्ष मिट्टी की कटान को है रोक लेते।
वृक्ष करते प्रदूषण शोषण, पशु पक्षी पाते इनसे पोषण।
वृक्ष कराते वर्षा और जीवन में लाते है खुशहाली,
जिससे धरती पर होती है चारों ओर हरियाली।
हम सबका है यही कहना, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना।
Jay darshan Rawat 4 years 1 month ago
विश्व का सबसे बड़ा तुलसी का पेड़ यह तुलसी का पेड़ भारत कर्नाटक बिलिगिरांगना बेट्टा में है! हिन्दू मान्यताओं के अनुसार तुलसी पूजनीय होती है किन्तु तुलसी को एक पौधा समझना उचित नहीं है क्योंकि तुलसी के बीजों में फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक शामिल होते है जो हमारे शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली को सुधारने में मदद करती है एवं हमारी इम्युनिटी सिस्टम को भी मजबूत बनाती है इसके अलावा तुलसी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है जो की हमारे शरीर में फ्रीरेडिकल्स से होने वाली हानि से भी बचाती है।
PRATAP KATARA 4 years 1 month ago
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा निशुल्क पौधे वितरण किए गए कोरोना वालिंटियर द्वारा व वेक्सीनेशन सेंटर पर आए जनसामान्य को टिकाकरण लगवाने के बाद एक व्यक्ति को एक पौधा निशुल्क वितरित किए हैं।
AASHISH SHINDE 4 years 1 month ago
जन अभियान परिषद निस्वार्थ अच्छे कार्य करती है पर हर जिले के कृषकों को कुछ फ्री आफ कॉस्ट या डिस्काउंट से पेड़ पौधे दिए जाएं जिससे वह अपने खेत में लगा सके इससे हमें ज्यादा सहायता प्राप्त होगी
SUDARSHAN SOLANKI 4 years 1 month ago
कोराना काल में प्राणवायु के लिए पेड़
https://www.spsmedia.in/corona/trees-for-life-in-the-corana-era/
लिंक पर क्लिक कर पढ़े सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों के बारे में
Ratna wadhwani 4 years 1 month ago
Plant tree save environment
Himanshu Suryawanshi 4 years 1 month ago
पीपल के पेड़ की तरह नीम, बरगद और तुलसी के पेड़ भी अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। नीम, बरगद, तुलसी के पेड़ एक दिन में 20 घंटों से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन का निर्माण करते हैं।
Dr Dharmendra kumar Satnami 4 years 1 month ago
लगभग 5 वर्ष पूर्व तक हुए वृक्षारोपण कार्य की निगरानी निगरानी समिति बननी चाहिए वृक्षारोपण निगरानी समिति के द्वारा समय-समय पर वृक्षों की यथास्थिति व्यवस्था देखभाल संबंधित
Dr Dharmendra kumar Satnami 4 years 1 month ago
वृक्षारोपण करने के बाद लगभग 5 वर्ष तक वृक्षारोपण करने वाली समितियों संस्थानों शासन प्रशासन आदि को इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेना चाहिए जिससे आर्थिक और श्रम नुकसान नहीं हो सके