You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Plant trees, Get plenty of oxygen

Start Date: 04-05-2021
End Date: 21-06-2021

आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं

. ...

See details Hide details

आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं

.

ऐसे पौधे जिनसे भरपूर ऑक्सिजन मिलती है उनके संरक्षण, सवर्धन और रोपण पर चर्चा करें

.

क्या आप जानते हैं... एक पेड़ की औसत उम्र 50 साल होती है जिसमें वह जीवन भर ऑक्सीजन छोड़ता है और यही ऑक्सीजन हमारे लिए प्राणवायु का काम करती है! औसत उम्र का एक पेड़ साल भर तक एक परिवार को ऑक्सीजन देने के लिए पर्याप्त हो सकता है। अनुसंधान बताते हैं कि पेड़ों और हरे रंग के वातावरण के बीच कुछ मिनटों के भीतर ही हमारा रक्तचाप कम हो जाता है, हमारे हृदय की गति सामान्य हो जाती है और तनाव का स्तर भी कम होने लगता है।

हम सभी जानते हैं आज पूरा देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है, जिसमें कोरोना से निपटने में ऑक्सीजन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में कौन नहीं जानता कि पेड़ ऑक्सीजन का उत्पादन करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही जरूरी हैं जितनी हमारे लिए हमारी साँसे। पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी को वायु की आवश्यकता होती है, अत: जीवन के लिए पेड़ों का जीवित रहना अति आवश्यक है। वर्तमान समय में इस बात को हमसे बेहतर और कौन समझ सकता है!

यह भी सच है कि हम में से अधिकांश लोग काम और जीवन की व्यस्तता के कारण वृक्षारोपण के लिए समय निकाल पाने में असमर्थ हैं। लेकिन पर्यावरण में छोटे स्तर पर बदलाव लाने के लिए पौधों का इनडोर प्लांटेशन तो किया ही जा सकता है। जैसे- तुलसी व बांस के पौधे, गोल्डन पोथोस, पीस लिली, बॉस्टन फर्न, इंग्लिश आइवी या रबर प्लांट अनेकों विकल्प हैं। ऐसे पौधों की विशेषता यह है कि ये न ज्यादा जगह घेरते हैं और ना ही इन्हें अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है, बल्कि ये हवा में से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने के साथ ही हमारे घरों में ऑक्सिजन की मात्रा को बढ़ाते हैं और छोटे से खूबसूरत बगीचे का निर्माण करने में मददगार भी साबित होते हैं।

पेड़-पौधों के महत्व के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला रतलाम MP MyGov के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील करता है कि अपने घर व वातावरण के आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि हम अपने वातावरण को प्रदुषण मुक्त करने में अपना योगदान दे सकें।

All Comments
Reset
176 Record(s) Found

Dr Dharmendra kumar Satnami 4 years 4 months ago

हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए घर के आसपास बाड़ी में खेत की में मेलों में बंजर भूमि में वृक्षारोपण करना चाहिए neem आम बरगद पीपल सागौन शीशम आदि पौधों सहित कई वैरायटी के झाड़ियों वृक्षों फलदार पौधे औषधि पौधे पौधों को लगाना चाहिए इससे खाने के लिए फल उपयोग पक्षियों के लिए आश्रय हमें छांव ऑक्सीजन सहित औषधीय पौधे लगाने से औषधीय मिल सकेगी जिससे हम अपने स्वास्थ्य को और अधिक ठीक रख सकते हैं

Dr Dharmendra kumar Satnami 4 years 4 months ago

ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए खास करके इन इमाम पीपल बरगद सागौन शीशम सहित कई वैरायटी के फलदार पौधे भी लगाना चाहिए इससे हमें फल भी प्राप्त होंगे और ऑक्सीजन के साथ छांव भी मिलेगी आवश्यक औषधि भी प्राप्त पक्षियों जंतुओं के ठहरने के लिए भी स्थान प्राप्त होगा

Dr Dharmendra kumar Satnami 4 years 4 months ago

पिछले 5 वर्षों से लगाए हुए पौधों की यथास्थिति, सर्वेक्षण, वृक्षारोपण जानकारी शासन-प्रशासन को लेना चाहिए, जिन्होंने वृक्षारोपण कार्य किए / कराए हैं, उन सभी का खुद के किए वृक्षारोपण कार्य से भरोसा उठ जाएगा, पौधों एवं जमीन की हकीक हकीकत का पता चल सकेगा l LET'S SAVE THE NATURE: World Environment Day

Muneem Sahu 4 years 4 months ago

५जून २०२१ को मेरे द्वारा कटहल का पोधा लगाया गया।

Muneem Sahu 4 years 4 months ago

आज ५जून २०२१ को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "कटहल " का पौधा लगाया क्योंकि हमारे घर गाँव में कटहल की सब्जी बडे़ चाव से बनाकर खायी जाती है। आप सबसे प्रार्थना है कि कोई न कोई पौधा जरूर से जरूर लगाऐं एवं लगवाऐं।
धन्यवाद।
मुनीम साहू
जिला उमरिया

Muneem Sahu 4 years 4 months ago

हम अपने स्कूल के बच्चों साथ संकल्प लिया है कि पर शिक्षक, पर बच्चे, पर पौधे लगाऐंगें।

arshi 4 years 4 months ago

Sir सभी institutes like schools,Hospitals,ya कोई भी सरकारी ya प्राइवेट offices, area ke hisab से plantation और गार्डन compulsory krwa dijiye.

ShailendraSingh 4 years 4 months ago

पेड़ पक्षियों और जानवरों को भी आश्रय प्रदान करते हैं। गर्म गर्मी के दिन, वे चिलचिलाती धूप से भी यात्रियों को राहत प्रदान करते हैं। पेड़ हमारे ग्रह को रहने लायक बनाते हैं। लेकिन भले ही पेड़ कई लाभ प्रदान करते हैं और हम उनके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते, हम विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए तीव्र गति से उन्हें काट रहे हैं।

Akanksha Yadav 4 years 4 months ago

वृक्ष की धरोहर की शान है वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। आज corona महामारी ने वृक्षों की महत्ता को समझा दिया है - वृक्ष नहीं तो oxygen नहीं ऑक्सीजन नहीं तो जीवन नहीं । अभी भी वक्त है प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के पास कम से कम 2 वृक्ष जरूर लगाना चाहिए मैंने अपने घर पर 10 से भी अधिक वृक्ष
लगाए हुए हैं जिसमें नीम, अमरूद, कटहल,आंवला, सरस इमली आदि शामिल है।

ARIMONDAL 4 years 4 months ago

Money does grow on trees: how planting one can save you some green
A tree is not only a beautiful addition to any home and an important part of a healthy environment, it can also be an affordable way to add up to $10,000 to the value of a home.
Sangbad World: https://sangbadworld.com/