Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Plant trees, Get plenty of oxygen
Start Date: 04-05-2021
End Date: 21-06-2021
आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं
. ...
Hide details

Dr Dharmendra kumar Satnami 4 years 1 month ago
हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए घर के आसपास बाड़ी में खेत की में मेलों में बंजर भूमि में वृक्षारोपण करना चाहिए neem आम बरगद पीपल सागौन शीशम आदि पौधों सहित कई वैरायटी के झाड़ियों वृक्षों फलदार पौधे औषधि पौधे पौधों को लगाना चाहिए इससे खाने के लिए फल उपयोग पक्षियों के लिए आश्रय हमें छांव ऑक्सीजन सहित औषधीय पौधे लगाने से औषधीय मिल सकेगी जिससे हम अपने स्वास्थ्य को और अधिक ठीक रख सकते हैं
Dr Dharmendra kumar Satnami 4 years 1 month ago
ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए खास करके इन इमाम पीपल बरगद सागौन शीशम सहित कई वैरायटी के फलदार पौधे भी लगाना चाहिए इससे हमें फल भी प्राप्त होंगे और ऑक्सीजन के साथ छांव भी मिलेगी आवश्यक औषधि भी प्राप्त पक्षियों जंतुओं के ठहरने के लिए भी स्थान प्राप्त होगा
Dr Dharmendra kumar Satnami 4 years 1 month ago
पिछले 5 वर्षों से लगाए हुए पौधों की यथास्थिति, सर्वेक्षण, वृक्षारोपण जानकारी शासन-प्रशासन को लेना चाहिए, जिन्होंने वृक्षारोपण कार्य किए / कराए हैं, उन सभी का खुद के किए वृक्षारोपण कार्य से भरोसा उठ जाएगा, पौधों एवं जमीन की हकीक हकीकत का पता चल सकेगा l LET'S SAVE THE NATURE: World Environment Day
Muneem Sahu 4 years 1 month ago
५जून २०२१ को मेरे द्वारा कटहल का पोधा लगाया गया।
Muneem Sahu 4 years 1 month ago
आज ५जून २०२१ को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "कटहल " का पौधा लगाया क्योंकि हमारे घर गाँव में कटहल की सब्जी बडे़ चाव से बनाकर खायी जाती है। आप सबसे प्रार्थना है कि कोई न कोई पौधा जरूर से जरूर लगाऐं एवं लगवाऐं।
धन्यवाद।
मुनीम साहू
जिला उमरिया
Muneem Sahu 4 years 1 month ago
हम अपने स्कूल के बच्चों साथ संकल्प लिया है कि पर शिक्षक, पर बच्चे, पर पौधे लगाऐंगें।
arshi 4 years 1 month ago
Sir सभी institutes like schools,Hospitals,ya कोई भी सरकारी ya प्राइवेट offices, area ke hisab से plantation और गार्डन compulsory krwa dijiye.
ShailendraSingh 4 years 1 month ago
पेड़ पक्षियों और जानवरों को भी आश्रय प्रदान करते हैं। गर्म गर्मी के दिन, वे चिलचिलाती धूप से भी यात्रियों को राहत प्रदान करते हैं। पेड़ हमारे ग्रह को रहने लायक बनाते हैं। लेकिन भले ही पेड़ कई लाभ प्रदान करते हैं और हम उनके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते, हम विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए तीव्र गति से उन्हें काट रहे हैं।
Akanksha Yadav 4 years 1 month ago
वृक्ष की धरोहर की शान है वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। आज corona महामारी ने वृक्षों की महत्ता को समझा दिया है - वृक्ष नहीं तो oxygen नहीं ऑक्सीजन नहीं तो जीवन नहीं । अभी भी वक्त है प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के पास कम से कम 2 वृक्ष जरूर लगाना चाहिए मैंने अपने घर पर 10 से भी अधिक वृक्ष
लगाए हुए हैं जिसमें नीम, अमरूद, कटहल,आंवला, सरस इमली आदि शामिल है।
ARIMONDAL 4 years 1 month ago
Money does grow on trees: how planting one can save you some green
A tree is not only a beautiful addition to any home and an important part of a healthy environment, it can also be an affordable way to add up to $10,000 to the value of a home.
Sangbad World: https://sangbadworld.com/