Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Share your story for positivity
Start Date: 22-05-2021
End Date: 12-07-2021
एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए ...
Hide details
Dr Dinesh Choudhari 3 years 5 months ago
#covid appropriate behaviour is plays impotant role in prevention of Third wave of Covid19 Pandemic
Tanu Chaurasia 3 years 5 months ago
Walk hand in hand??? -not!!
But walk heart in heart.
Don't touch by hands,
But don't leave by heart.
Nowadays,it is very necessary,
We should increase our unity.
We can't afraid with covid,
We shall overcome on covid.
Tanu ch ✍️
☺️
ShailendraSingh 3 years 5 months ago
देश भक्ति जन सेवा की, कसम निभाने वालों का।
आज भरोसे देश तुम्हारे, डॉक्टर नर्स को कोई ना धमका पाए।
बड़ी चुनौती है सामने, संक्रमित कहीं भी छुप ना पाए।
कुछ शरारती बने सियाने, हल्का बल प्रयोग किया जाए।
लालची पर रखना नजर, गरीब ना भूखा मर जाए।
खेल कर अपनी जान पर, निभा रहें अपना धर्म ।
ऐसे पुलिस के कर्मवीरों के, सदा ऋणी रहेंगे हम
।
Gresyjambhurkar 3 years 5 months ago
Our government doing great jobs regarding prevention against this covid
People needs to follow govt instructions.
We have to go as per the rules...thanks everyone for coming forward to beat this covid
MohitPatidar 3 years 5 months ago
सुरक्षा भी एवं जिम्मेदारी भी..
एक प्रयास उनके लिए जिन्हें सब भूल गए हैं। वर्तमान में बच्चों की पढ़ाई लगभग नगण्य हो चुकी है ऐसे समय मे अगर आधार ही कमजोर रह गया तो भविष्य में एक सुनहरा करियर बनाना सिर्फ सपना ही रहेगा। अब सुरक्षा भी और जिम्मेदारी भी... इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि बच्चों के माता पिता को पूर्ण जानकारी दी जाए जिससे बच्चें सुरक्षित रहें और उनका भविष्य भी सुरक्षित हों। साथ ही जागरूकता सम्बन्धी कार्य जैसे वैक्सीन लगवाने तथा बच्चों का कैरियर मार्गदर्शन भी जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो।
Rajiv Bhargava 3 years 5 months ago
**तंबाखू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध” हैं।**
विदिशा। आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सर्वोदय आनंद क्लब विदिशा विभिन्न रोग व बीमारियों के विषय में बताया गया तथा इन व्यसनों को छोड़ने हेतु विदिशा के जनप्रतिनिधि जी द्वारा शपथ दिलाई । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, सचिव राजीव भार्गव, प्रेरक आनंदक डॉ. हेमंत विश्वास , डॉ. शिवराज सिंह ठाकुर, डॉ. वीर बहादुर सिंह यादव, गिरजा शंकर तिवारी , एस.पी. कुमार, आशीष गोयल, राजेन्द्र राजपूत एवं अनुष्का गोयल उपस्थित थे।
Satyadevverma 3 years 5 months ago
अपना देश अपना टीका। गर्व है मुझे अपने देश पर कि मैंने अपने देश में निर्मित टीका लगवाया।
Neelampandey 3 years 5 months ago
बाहर से वापस आये मजदूरों को गाँव में ही पर्याप्त काम मिले इसके लिए नए रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएँ , नए काम शुरू किये जाएँ साथ ही उनकी मजदूरी का भुगतान समय पर हो ये सुनिश्चित किये जाएँ | जिससे श्रमिको को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और संक्रमण से दूर भी रहेंगे।।।। पंच ग्राम पंचायत पडूहार मझगवां ब्लॉक जिला सतना।।।
Yash Rawat 3 years 5 months ago
सेवा-समर्पण , सर्वस्व अर्पण !
ना आलस्य मुद्रा, ना ही आराम !
ना पूर्ण निद्रा , ना ही विराम !!
वंदन हे सहयोगी जन-मानस !
नमन... हे चिकित्सक मानस !!
Yash Rawat 3 years 5 months ago
वंदन अभिनंदन नमन है, मां भारती के लालों का।
देश भक्ति जन सेवा की, कसम निभाने वालों का।
आज भरोसे देश तुम्हारे, डॉक्टर नर्स को कोई ना धमका पाए।
बड़ी चुनौती है सामने, संक्रमित कहीं भी छुप ना पाए।
कुछ शरारती बने सियाने, हल्का बल प्रयोग किया जाए।
लालची पर रखना नजर, गरीब ना भूखा मर जाए।
खेल कर अपनी जान पर, निभा रहें अपना धर्म ।
ऐसे पुलिस के कर्मवीरों के, सदा ऋणी रहेंगे हम ।
स्वागत वंदन है अभिनंदन, हरपल सेवा करने वालो का।
शत शत बार नमन है, भारत माता के लालों का।