You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

Nikita Yadav 4 years 6 months ago

Take some action like gabbar movie
against rape its very important...
& low price of petrol & deiesel middle class person
Lower class persons cant servive

Poonam Ajit Sarkar 4 years 6 months ago

माननीय मुख्य मंत्री जी से सीधा समपर्क या अपनी बात पहुंचाने का साधन या हैल्प लाईन होनी चाहिए

A.K. Shrivastava 4 years 6 months ago

राजस्व प्रकरण तथा भूमि विवाद तीन माह में निपटाने की व्यवस्था की जावै.

Shobhit 4 years 6 months ago

श्रीमान आपको मेरा सुझाव है कि 181 पर गुप्त शिकायत का भी विकल्प होना चाहिए।
क्योंकि शिकायत करने पर बाहुबली हावी हो जाते है और आपसी रंजिश भी बन जाती है जिससे शिकायत कर्ता असुरक्षित महसूस करता है

Ghanshyam Thakur 4 years 6 months ago

महोदय जी नमस्कार मेरा आपसे निवेदन है की हमारा मध्य प्रदेश लगातार महिला ससक्तिकरण व महिला सुरक्षा की और अग्रषर है इसी कार्य के अंतर्गत मेरा आपसे निवेदन है की सार्वजानिक शोचालय जहाँ पर महिला भी जा सकती हो ऐसे सार्वजानिक शोचालयो में सिर्फ और सिर्फ महिला कर्मचारी नियुक्त हो व पुरुष शोचालय पुर्णतः अलग हो.

Sarita Gupta 4 years 6 months ago

महोदय जी नमस्कार मैं मध्यप्रदेश में रहने वाली एक जिम्मेदार नागरिक हूं आगरा करना चाहती हूं की लड़कियों और लड़कों की उम्र केवल 18 वर्ष ही रहने दिया जाए जिससे करें अपनी पसंद से शादी कर सके क्योंकि आए दिन लव जिहाद और नाबालिगों की आत्महत्या टीकेएसएस बढ़ रहे हैं जो देश के लिए बहुत गंभीर समस्या है अगर 18 वर्ष में कोई बालिक जिम्मेदार होकर अपनी सरकार सुन सकता है तुम्हें अपने जीवन के बारे में भी महत्वपूर्ण ने ले सकता हैलड़कों की उम्र 18 वर्ष कर दी जाए शादी योग्य तो लव जिहाद और आत्महत्या के केसेस नहीं बढ़े

VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 4 years 6 months ago

सीएम जनसेवा तो कारगर नजर आ रहा है लेकिन लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत आॅनलाईन सुविधा में विसंगतियां हैं, जैसे-अधिकतम 30 दिन में सेवा प्रदाय की गारंटी का जिक्र करते हुए 45 दिन की डेड लाईन प्रदर्शित होती है यानि जो कहा जा रहा है उसमें भी हेरफेर । आॅनलाईन सुविधा का प्रमुख उद्देश्य पेपर लेस वर्क है लेकिन पेपर जमा न करने पर आवेदन 45 दिन बाद अमान्य कर दी जाती है, वेबसाईट पर पेपर जमा करने का संदेश भी प्रदर्शित नही होता।आवेदक को पता ही नही चल पाता कि आॅनलाईन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका प्रिंट जमा करना है

Dr Usha Shukla 4 years 6 months ago

मध्य प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा घटना चाहिए ताकि युवा वर्ग को रोजगार मिल सके

Dr Usha Shukla 4 years 6 months ago

महोदय,
निर्माण करना चाहिए लेकिन बिना नक्शा पास कराए 20*20के प्लाट पर चार मंजिला इमारत खड़ी करने वाले व्यक्तियों को कठोर दंड मिलना चाहिए।