You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

UMESH PANSARI 4 years 4 months ago

नमस्कार सर,
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2021 के उपलक्ष्य में भारत के सभी राज्यों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड ने भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया किंतु उसकी जानकारी ना तो समाचार पत्रों नाक सोशल मीडिया और ना ही मेरी सरकार पोर्टल पर उसकी जानकारी दी गई जिसके कारण अनेक युवा विद्यार्थी प्रतियोगिता से वंचित रह गए अतः आपसे निवेदन है कि या तो प्रतियोगिता पूर्णता रद्द करने का कष्ट करें अथवा सभी को समान अवसर प्रदान कर प्रतियोगिता को सफल बनाएं

Shivam Sarkar 4 years 4 months ago

सर गावो में एक बार सर्वे जरूर कराइये सर जिसे सरकार का पैसा सही काम में लगाया जा skae सर लोगो का क्या जिनको अभी p. M आवास में कुटिल मिल जाएगी 2 साल बाद उनका लड़का फिर गरीब बन के सामने आ जाएगा सर गावो में ठेकेदारी karne wale जो रोज 1500 से 2000 कमा लेते हे उनके भी कुटिल पास हो रही हे जबकि उनके पास पहले से माकन हे सर एक गावो का सर्वे कराया जाए

Shivam Sarkar 4 years 4 months ago

सर अगर जांच की जाए तो कहि तो ऐसे भी निकलेंगे जिनके गांव के अलावा jaora city में भी माकन हे किन्तु उनके पास बिपिल कोपोन होने उनको फिर से कुटिल सेवा दी जा रही हे सर जिनके माता पिता पहले ही कुटिल में घर बना चुके उसके बाद भी सर उनके ladke अलग हो कर फिर से बिलिप बना के पुनः कुटिल प्राप्त कर रहे सर ऐसे में सर भारत से कभी गरीबी खतम नहीं होगी inko dene के बाद ये जो लड़के peda करगे वो फिर गरीब हो जाएगे उनको फिर ऐ कुटिल दो क्या सर जिनको सही मायने में मिलना चाइये उनको प्रदान की जाए सर

Shivam Sarkar 4 years 4 months ago

सर आज का मेरा विषय हे गावो में कुटीले प्रदान की जा रही उसके संदर्ब में सर गावो में जो कुटीले प्रदान की जा रही usme 80% से जयदा ऐसे लोग हे सर जो आर्थिक tor पर भीत सक्षम किन्तु उनके पास केवल बिपिल कोपोन होने से उन्हें कुटिल सेवा प्रदान की जा रही हे में मेरे गांव की बात करू तो गांव लुहारी jaora से हु और सर यह उन लोगो को भी कुटिल सेवा दी जा रही जो सक्षम हे और जिनके पहले से दो ya 3 पक्के माकन और sir बहोत तो ऐसे भी जिनके माकन पहले ही bane और वो केवल कुटिल पेसो ऐ 2 ya 3 मज़िल बनाए गे

Yash Rawat 4 years 4 months ago

हमारे प्रदेश में सी.एम. हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत मोबाइल के माध्यम से स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र एक ही दिन में दिए जाने की सुविधा प्रदान करने वाला एमपी, देश का पहला राज्य है। प्रदेश में सुशासन के लिए जनता को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिलेगा। यदि इसमें देर होती है तो इसके लिए दोषी अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी होना चाहिये।

Yash Rawat 4 years 4 months ago

लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से पासपोर्ट की सेवाएं, थाने की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सेवाएं, आरटीआई की सेवाएं, आरसीएमएस पोर्टल की अन्य की सेवाएं, तथा खनिज विभाग की सेवाएं लोक सेवा केंद्र से चालू की जाए जिससे कि नागरिकों को सभी विभागों के लिए सिर्फ लोक सेवा केंद्र में जाकर आवेदन लगाना पड़े और अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर ना काटना पड़े।

Yash Rawat 4 years 4 months ago

सभी राज्य सरकारों द्वारा एवं केंद्र सरकारों द्वारा सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है, इसी के अंतर्गत परिवहन से संबंधित सभी कागजात (ड्राइविंग लाइसेंस सहित) भी ऑनलाइन बनने जा रहे हैं मध्य प्रदेश में भी यह लागू करना चाहियें।

RAJKUMAR SAHU 4 years 4 months ago

OTP के माध्यम से दोषपूर्ण तरीके से शिकायत बंद हो जाती है | आपके विभाग की वेबसाईट सीएम हेल्पलाईन में एक समान बार बार ओटीपी आना और दोषपूर्ण निराकरण देकर ओटीपी का दुरूपयोग कर शिकायतकर्ता की बिना सहमती से शिकायत को सहमती से बंद करा देना । जिसकी छाया प्रति संलग्न हैअतः ना जाने ऐसे कितनी शिकायते दोषपूर्ण निराकरण देकर और ओटीपी का दुरूपयोग कर शिकायतो को दबाया जा रहा होगा |

Anu Shandilya 4 years 4 months ago

ग्राम लेवल पे covid टेस्ट बढ़ाइए बहुत ही दानिए conditionमें है लोग