You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime

Start Date: 01-09-2021
End Date: 03-11-2021

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा

...

See details Hide details
Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा


वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी के बारे में नागरिकों को जागरूक करें

भारत देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती जा रही ही। पूरे विश्व में भारत एक बड़े बाजार के रूप में स्थापित हो रहा है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण से लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं, वहीं लेनदेन, निर्माण और अन्य आर्थिक क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी में कई गुना वृद्धि हुई है। सहकारी संस्थाओं, कम्पनियों, चिटफंड कंपनियों, बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि से संबंधित धोखाधड़ी, सूदखोरी से संबंधित अपराध बढ़ रहे हैं, इसमें सबसे ज्यादा मध्यम और गरीब वर्ग प्रभावित है जो चिटफंड और सूदखोरों से सबसे ज्यादा परेशान है।

वित्तीय धोखाधड़ी भारतीय कानून के तहत अपराध है, जिसके लिए सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। भारतीय संसद ने वित्तीय अपराधों को रोकने और वित्तीय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धन-शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act, 2002) बनाया गया है।

इस अधिनियम के तहत वित्तीय अपराध करने वाले को तीन साल से सात साल तक की कठोर सजा का प्रावधान है। इसके अलावा आरोपी पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उसकी संपत्ति भी जब्त के साथ कुर्की की भी कार्रवाई की जा सकती है।

अन्य प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी आर्थिक धोखाधड़ी को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ‘वित्तीय अपराध, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, पुलिस मुख्यालय भोपाल’ सजग है।

किसी भी वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी से पीड़ित नागरिकों को दोषियों को दंडित करवाकर उन्हें न्याय दिलाने में मदद करता है। यदि आपके साथ भी इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो आप विभाग से शिकायत कर सकते हैं।

विभाग के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से हम स्वयं भी सतर्क रहें। इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु यदि आपके पास कोई भी सुझाव है तो हमसे अवश्य साझा करें। आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।

ऐसी किसी समस्या के लिए आप विभाग से संपर्क कर सकते हैं : 0755-2443022

All Comments
Reset
166 Record(s) Found
1960

Sajjan Singh 2 years 6 months ago

वित्तीय धोखाधडी से आम जनता के हितो की रक्षा के लिये सरकार को हर थाने मे एक अधिवक्ता की नियुक्ति करना चाहिये,और उसका कारण यह है की हमारे देश का आम आदमी यह जानता ही नही है कि वह अपने साथ हुये धोखाधडी की शिकायत कहा कर सकता है,ऐसै मै हर थाने पर एक अधिवक्ता की नियुक्ति कर सरकार आम आदमी के हितो की रक्षा कर सकती है

24770

rajanchoudhary 2 years 6 months ago

vittiya dhokadhadi me sabse bada sahyogi hai Mobile, Internet inka istemal sahi dhang se kare, kisi bhi unknown link per touch na kare jis site ke bare me apko knowledge nhi hai us site ko use na kare kisi bhi unknown msg ya unknowk call per agar apse otp puchha jata hai to otp provide na kare.

Satark Rahe ,

Savdhan Rahe ,

Kyuki Ham chahte hain ek Satark or Savdhan India

505330

heeralal lodhi 2 years 6 months ago

सबसे ज्यादा वित्तीय धोखाधड़ी बैंकिंग ओ टी पी के द्वारा होती है

590

Mahesh Prajapati 2 years 6 months ago

भू-माफिया के द्वारा हमारी जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करना एवं जमीन को हड़ने का कार्य किया जा रहा है इसको कैसे रोका जाये। जबकि कोर्ट के आदेश एवं प्रकरण अभी भी प्रचलित है पर दतिया कलेक्टेट एवं तहसील दार के यहॉ अच्छी खासी रिस्वत देकर कार्य किया जा रहा है क्योंकि प्रकरण दर्ज होने के बाद भी रजिस्ट्रीयॉ एवं नामातरण किये जा रहे है हमारी जमीन को बचाने का कोई तरीका बताइये
https://bhumafiyadatia.blogspot.com
https://www.facebook.com/hameerpurdatia

590

Vidhyavarti 2 years 6 months ago

Hme fake calls or msgs se bachna chahiye kbhi bhi kisi stranger se apna OTP share nhi Krna chaiye bhout se msgs aate h ki ye app install kro ..but. Hme bina us aap ke bare me bina hme ye nhi Krna chaiye dhanyawad