You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime

Start Date: 01-09-2021
End Date: 03-11-2021

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा

...

See details Hide details
Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा


वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी के बारे में नागरिकों को जागरूक करें

भारत देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती जा रही ही। पूरे विश्व में भारत एक बड़े बाजार के रूप में स्थापित हो रहा है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण से लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं, वहीं लेनदेन, निर्माण और अन्य आर्थिक क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी में कई गुना वृद्धि हुई है। सहकारी संस्थाओं, कम्पनियों, चिटफंड कंपनियों, बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि से संबंधित धोखाधड़ी, सूदखोरी से संबंधित अपराध बढ़ रहे हैं, इसमें सबसे ज्यादा मध्यम और गरीब वर्ग प्रभावित है जो चिटफंड और सूदखोरों से सबसे ज्यादा परेशान है।

वित्तीय धोखाधड़ी भारतीय कानून के तहत अपराध है, जिसके लिए सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। भारतीय संसद ने वित्तीय अपराधों को रोकने और वित्तीय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धन-शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act, 2002) बनाया गया है।

इस अधिनियम के तहत वित्तीय अपराध करने वाले को तीन साल से सात साल तक की कठोर सजा का प्रावधान है। इसके अलावा आरोपी पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उसकी संपत्ति भी जब्त के साथ कुर्की की भी कार्रवाई की जा सकती है।

अन्य प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी आर्थिक धोखाधड़ी को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ‘वित्तीय अपराध, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, पुलिस मुख्यालय भोपाल’ सजग है।

किसी भी वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी से पीड़ित नागरिकों को दोषियों को दंडित करवाकर उन्हें न्याय दिलाने में मदद करता है। यदि आपके साथ भी इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो आप विभाग से शिकायत कर सकते हैं।

विभाग के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से हम स्वयं भी सतर्क रहें। इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु यदि आपके पास कोई भी सुझाव है तो हमसे अवश्य साझा करें। आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।

ऐसी किसी समस्या के लिए आप विभाग से संपर्क कर सकते हैं : 0755-2443022

All Comments
Reset
166 Record(s) Found
1780

Dharmrajgurjar 3 years 8 months ago

कभी किसी को अपनी जानकारी न दे और हमेशा दयान रखे की किसी की फ़र्ज़ी कॉल पर बात न करे

800

PushkarBandewar 3 years 8 months ago

सहकारी धोखाधड़ी और वित्तीय अपराध को रोकने के लिए केवल सरकारी ऐप जैसे योनो एसबीआई या कई अन्य का उपयोग करें और ऐसी कोई भी जानकारी साझा न करें जो आपको लगता है कि साझा करना सुरक्षित नहीं है

2320

DJ LOVER ROYAL MIXING SIONE 3 years 8 months ago

कृपया अपनी मुख्य जानकारी नहीं दे किसी भी तरह की otp ना बताए जिससे आपको वित्त जोखिम

3540

AyushDhaneshwar 3 years 8 months ago

कृप्या अपने घर एवम जान पहचान के लोग को ही दस्तावेज़ दिखाए न ही किसी से otp शेयर करें RBI कहता है कि जानकार बनिए सतर्क बने

1100

Riteshthavliya 3 years 8 months ago

Vidai dhokhadhadi se bachne ke liye logon Ko jagruk hona anivarya koi bhi Anjan vyakti aapke document Jaise ATM card ke number account number mange to Nhi Deve

1060

Muskanharinkhede 3 years 8 months ago

विततिय धोखाधढी से बचने के लिये व्यक्ति का जागरुक होना आवश्यक है|

3020

Raymal Tikhle 3 years 8 months ago

बैक या सरकारी department फोन नही करता ऊनके फोनकरनेवालो के झासे मे नही आए नही तो सारा पैसा झासी हो जाएगा