You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime

Start Date: 01-09-2021
End Date: 03-11-2021

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा

...

See details Hide details
Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा


वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी के बारे में नागरिकों को जागरूक करें

भारत देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती जा रही ही। पूरे विश्व में भारत एक बड़े बाजार के रूप में स्थापित हो रहा है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण से लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं, वहीं लेनदेन, निर्माण और अन्य आर्थिक क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी में कई गुना वृद्धि हुई है। सहकारी संस्थाओं, कम्पनियों, चिटफंड कंपनियों, बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि से संबंधित धोखाधड़ी, सूदखोरी से संबंधित अपराध बढ़ रहे हैं, इसमें सबसे ज्यादा मध्यम और गरीब वर्ग प्रभावित है जो चिटफंड और सूदखोरों से सबसे ज्यादा परेशान है।

वित्तीय धोखाधड़ी भारतीय कानून के तहत अपराध है, जिसके लिए सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। भारतीय संसद ने वित्तीय अपराधों को रोकने और वित्तीय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धन-शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act, 2002) बनाया गया है।

इस अधिनियम के तहत वित्तीय अपराध करने वाले को तीन साल से सात साल तक की कठोर सजा का प्रावधान है। इसके अलावा आरोपी पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उसकी संपत्ति भी जब्त के साथ कुर्की की भी कार्रवाई की जा सकती है।

अन्य प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी आर्थिक धोखाधड़ी को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ‘वित्तीय अपराध, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, पुलिस मुख्यालय भोपाल’ सजग है।

किसी भी वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी से पीड़ित नागरिकों को दोषियों को दंडित करवाकर उन्हें न्याय दिलाने में मदद करता है। यदि आपके साथ भी इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो आप विभाग से शिकायत कर सकते हैं।

विभाग के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से हम स्वयं भी सतर्क रहें। इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु यदि आपके पास कोई भी सुझाव है तो हमसे अवश्य साझा करें। आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।

ऐसी किसी समस्या के लिए आप विभाग से संपर्क कर सकते हैं : 0755-2443022

All Comments
Reset
166 Record(s) Found
475270

Rajeshprajapati 3 years 8 months ago

जय हिंद जय भारत धोखाधड़ी से बचने के लिए हमें सतर्क रहना चाहिए और हमारे देश में कड़े से कड़े कानून बनने चाहिए जिससे कि कोई अपराधी ना कर पाए और हमें भी अपनी सतर्कता बरतनी चाहिए और हमें भी ऐसे जाल सांसो से बच के रहना चाहिए जय हिंद

1366560

Shashi bhushan singh chauhan 3 years 8 months ago

केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व जाँच किये हुए वितीय एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर ही बाजार या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो ताकि उपभोक्ता गलत डिजिटल माध्यम से ठगे न जा सके

1650660

abhishek yadav 3 years 8 months ago

वित्तीय धोखाधड़ी तकनीक के साथ बड़ती ही जा रही है जिसके लिए सरकार को कदम कड़े उठाने चाहिए जिससे ऐसे लोग वित्तीय धोखाधड़ी करने की सोचे भी नहीं

840

AnandJat 3 years 8 months ago

सर मेरे साथ वित्तीय धोखाधड़ी हुई तो अपराधियों को पकड़ने के लिए मुझे अपने खर्च पर ही पुलिस को ले जाना पड़ा क्योंकि सरकार पुलिस को अपराधियों को पकड़ने का खर्च बहुत कम देती है। इसमें सुधार कर लो। साथ ही ऐसा कानून बनाए कि सिज़ किया हुआ धन पीड़ित को फौरन दिलवाया जाए। अभी तो पीड़ित व्यक्ति को अपना ही पैसा प्राप्त करने के लिए वर्षों तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

1650

suraj shukla 3 years 8 months ago

हमें स्वमं और दूसरों को भी लालच से बचने के लिए प्रेरित करना चाहिये क्योंकि लालच बुरी बला होती है https://bijlibillpay.com/

78740

kavita solanki 3 years 8 months ago

अलग से फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाए और तुरंत कार्यवाही कर सबसे पहले आरोपी पर पेनल्टी लगाई जाए और मामले को 6 माह में निपटाया जाए फिर आर्डर अनुसार पेनल्टी सेट ऑफ की जाए क्योंकि आजकल ऐसे केसेस में सुसाइड केस बहुत बड गए है

340

Ankitkumar 3 years 9 months ago

sir Sabse phle to corruption ko kam kare me pichle 1 saal se CM helpline par complaint kar rha hu ki mere sath dhokhadari ki ja rhi hai mere college aur vishwavidyalaya me jo ki indore ke sbse prashidh vishwavidyalaya hai DAVV lekin koi meri complaint sunne ko Raji ni hai ye kaisa system hai madhya pradesh ka sharam aati hai mughe ki me ek ase system ka hissa hu jaha baccho ko carrer banane se jada College ka complaint karna pad rha hai

222010

Sanyogita Chauhan 3 years 9 months ago

सर, मैं ने कभी खाद नहीं खरीदा है। किसी ने हमारा नंबर देकर, सरकारी सब्सिडी अपने खाते में जमा करवा ली है। आज मैसेज आया तो मालूम पड़ा। कृपा करके आप इस बात पर गौर करें धन्यवाद।