Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh
Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021
कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...
Hide details

aditya derashri 4 years 4 months ago
निश्चित करें कि किराने की दुकान अलग समय पर खुलेगी, हार्डवेयर की अलग समय पर, इसी प्रकार सभी दुकानों का वर्गीकरण कर सभी का समय निश्चित हो तथा किराने की बंद होने पर अन्य दुकान खुले, और समय सारिणी बनाकर शेयर की जावे।ऐसी ही आशा हैं।
ANKIT GOSWAMI_1 4 years 4 months ago
सर, बाजार खोलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होना चाहिए उसके बाद रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू घोषित होना चाहिए एवं जो लोग मास्क नहीं लगाए हैं उन पर ₹500 का जुर्माना घोषित होना चाहिए तभी लोग ज्यादा मास्क का उपयोग करेंगे एवं जागरूक रहेंगे जिससे कोरोना नियंत्रण भी हो सकेगा और जुर्माने की जिम्मेदारी नगर पालिका की होनी चाहिए । रात्रि कालीन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन होना चाहिए। और शिक्षा सत्र भी अपने समय पर प्रारंभ होना चाहिए और 12th एग्जाम भी जल्दी होने चाहिए।
Shivpuri Ki Awaj 4 years 4 months ago
प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया में गरीब, किसान, मजदूर और ठेला चालकों के विषय मे भी विचार किया जाए, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।
Shivpuri Ki Awaj 4 years 4 months ago
प्रदेश सरकार को हमारा सुझाव है कि अनलॉक की प्रक्रिया मे बाजारों मे अधिक भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए सरकार जिले स्तर पर सभी बाजारों को 7 भागों में बांट दे। सप्ताह के सातों दिनों मे प्रत्येक दिन बाजार के एक हिस्से को खोलने कि अनुमति दी जाए और उस हिस्से में पुलिस बल को तैनात किया जाए इसका फायदा यह होगा कि जिला पुलिस बल को व्यवस्था संभालने मे भी समस्या नही आएगी और अधिक भीड़ बढने की स्थिति मे पुलिस हालात को आसानी से काबू में कर सकेगी। किस दिन बाजार का कौन सा हिस्सा खुलेगा इसकी जानकारी जिला कलेक्टर द
Yogesh Pawar 4 years 4 months ago
हम अगर आधा बाजार सुबह और आधा दोपहर के बाद खोलते है तो इससे न तो किसी के काम पर असर होगा सभी गतिविधियां चालू रहेगी और इससे काफी फायदा भी होगा और सबका जीवन यापन चलता रहेग
Yogesh Pawar 4 years 4 months ago
आदरणीय सर में यही कहना चाहूंगा कि सभी चीजें चालू की जाए पर कुछ सुबह से 1 बजे तक फिर कुछ बाजार 1 बजे से शाम 6 बजे तक खोला जाए जिससे किसी को नुकसान भी नही होगा और साथ ही भीड़ भी नही होगी
SantoshKushwah 4 years 4 months ago
आदरणीय शिवराज सिंह चौहान प्रिय मामाजी मेरा आपसे अनुरोध है कि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाए जिसमें फल सब्जी किराना थोक विक्रेता आदि संबंधित है एवं सामान्य गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की जाए एवं 15 जून से धीरे कर करके भगवान को ले जाएं एवं 1 जुलाई से धार्मिक स्थल एवं स्कूल खोले जाएं छात्र अपने अभिभावक एवं माता-पिता लिखित सहमति से स्कूल जा सके स्विमिंग पूल बार फिलहाल तो बंद ही रहने का अनुरोध है प्रिय मामाजी आपसे मेरा अनुरोध है कि रेस्टोरेंट ने होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू करें धन्यवाद
Arjav Patni 4 years 4 months ago
मध्य प्रदेश में अनलॉक के सुझाव:
1. बाजारों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही कामकाज की अनुमति देनी चाहिए। पहले चरण में रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, स्कूल, धार्मिक पूजा स्थल और कोचिंग नहीं खुलनी चाहिए।
2. प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को पूर्ण तालाबंदी की जानी चाहिए।
3. सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए।
4. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को प्रारंभिक चरण में अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
TANVEER KHAN 4 years 4 months ago
Sir, Please find the attached pdf file about some points/suggestion.
AnkitYadav 4 years 4 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी नमस्कार मेरा सुझाव इंदौर को अनलॉक करने के विषय में है माननीय मेरा सुझाव है कि इंदौर के थोक व्यापारी एवं खेरची व्यापारी का अलग-अलग समय निर्धारित किया जाए जैसा कि सुबह 6 बजे से 11 बजे तक थोक व्यापारी एंव 12 से 4 समस्त खेरची व्यापारी तथा समस्त व्यापारी की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह अपनी दूकान पर भीड एकत्रित ना होने दें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं साथ ही जो बड़े व्यापारी है उन्हें होम डिलीवरी जैसे विकल्प का अधिक से अधिक संख्या में उपयोग करना चाहिए