Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh
Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021
कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...
Hide details

nehal singh 4 years 4 months ago
हर व्यक्ति जानता है कि उसे कैसे बचना है कोरोना से। इसलिए लॉक डाउन करने का कोई मतलब नहीं है। अन लॉक किया जाना चाहिए। सरकार सुनिश्चित करे कि सभी लोग नियमों का पालन करें।
YourName 4 years 4 months ago
जिस जिले में संक्रमण जीरो हो उस जिले को खोला जाए एवं अन्य जिलों को पूर्णता लॉक किया जाए
YourName 4 years 4 months ago
1. अन्य राज्यों से आने वाले पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहे राज्य की सीमाएं पूर्णता बंद रहे आवश्यक एवं आने जाने वालों का ही eपास अनिवार्य हो जिसमें पूरा डिटेल प्राप्त हो
2. प्रोटोकॉल के नियमानुसार व्यापार धंधे को सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक प्रारंभ किया जाए
3. क्राइसिस मैनेजमेंट जिला कमेटी के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी को अपने अन्य विभाग में प्रतिबंधित करने का पूर्णता अधिकार भी जाए
4. यूपी जिले में संक्रमण जीरो है उसे खोला जाए बाकी सभी जिले बंद रहे
Amulya Pathak 4 years 4 months ago
कोरोना महामारी एक चिंता का विषय तो है ही lockdown लगा कर इसे नियंत्रित तो किया जा सकता है किंतु यह लोगों की आजीविका पर विपरीत प्रभाव डालता है, अतः मेरा निवेदन है कि लॉकडाउन खोलने के साथ लोगों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है, आज प्रदेश में किसानों की हालत ऐसी हो गई है की उनको अपनी उपज सड़कों पर फेकनी पड़ रही है, अतः मैं कहना चाहता हूं की सरकार प्रदेश में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने में लोगों को प्रोत्ससहित करे जिससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य प्राप्त हो वे आर्थिक सक्षम बने।
LaxmiChand 4 years 4 months ago
लाकडाउन के कारन महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है।
LaxmiChand 4 years 4 months ago
श्रीमान कोरोना कर्फ्यू को खत्म करें, ग़रीब और छोटे व्यापारियों कि आर्थिक स्थिति बहुत ही ही दयनीय होती जा रही है। धन्यवाद
AshokKumarmehra 4 years 4 months ago
सर लाक डाऊन को 15 जून तक बढा़ना चाहिए और शादी विवाह कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए जब तक कोरोना केस नहीं घट जाते कुछ चीजों के लिए छूट देना चाहिए जहाँ 0 परसेंट केस हो वहाँ अनुमति दे
HiteshAgrawal 4 years 4 months ago
पहले छोटे दुकानदारों को सहुलियत दी जाये।
AbhishekRawat 4 years 4 months ago
एमपी अनलॉक के दौरान शहरी क्षेत्रों में वीकेंड लॉकडाउन व नगरीय क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू जारी रखें।
किराना दुकान सप्ताह में शुरुआती 3 9 से 1
कपड़े दुकान उन्ही दिनों में 1 से 5
ज्वैलरी शॉप अगले 3 दिन 9 से 1
बर्तन व मोबाइल शॉप 1 से 5
होटल व रेस्टोरेंट से take-away जारी रखें।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी जारी रहे।
ओला ऑटो रैपिडो बाइक कार रेंटल सर्विस जारी रहे।
सरकारी राशन दुकान , बैंक, दूध ,सब्जी, गैस, जैसी आवश्यक सेवाएं हफ़्ते में 6 दिन पूर्ण रूप से सुचारू रहे।
इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को सप्ताह में 2
abhinav sahu 4 years 4 months ago
एक निवेदन,
दिव्यांगजन/ गर्भवती महिला/ गंभीर रोग से ग्रसित कर्मचारी का भी ध्यान दिया गाइडलाइन में महानुभाव, जब तक सब सामान्य न हो जाए उन्हें कुछ रियायत दी जाएं तो उचित होगा