You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found

Devendra Baghel 4 years 7 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री जी शादी में टेंट और बाजे की भी अनुमती देने की कृपा करें मेरी शादी 3,4,5 (3दिन) जून 2021 को है इसलिए टेंट और बाजे की अनुमति देने की कृपा करें । धन्यवाद (कुक्षी,जिला-धार)

Shrikant mehra 4 years 7 months ago

1. बाजार 10 से 05 खोल सकते है।
2. 60 साल से उपर के सरकारी कर्मचारी या दुकानदार काम पर न आए।
3. ग्रामीण इलाको मे ग्रामीणों को पास मैं किसी उद्योग या मनरेगा के तहत काम मिलना। चाहिए।
4.छोटे दुकानदारों को लोन उपलब्ध कराया जाय जिससे वो 2-3 महीने का गुजारा कर सके।

Devee singh sisodiya 4 years 7 months ago

कोरोना वैक्सीन के लिए लोग हो रहे परेशान कोई डॉक्टर नर्स नहीं दे रहे ध्यान रजिस्ट्रेशन करने के बाद में शेड्यूल बुक का नियम जो है बिल्कुल गलत है लोगों को परेशानी में डाल रहा है कोई भी वैक्सीन लगाने नहीं जा पा रहा उससे और ना ही कोई फ्लैट बुक हो रहा है कृपया करके इस नियम को जल्दी से जल्दी प्रभाव में लाइए और उसको हटाकर डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन के बाद दूसरी व्यवस्था लागू करिए धन्यवाद

Devee singh sisodiya 4 years 7 months ago

कृपा करके आप लोग डाउन खोल दीजिए जनता तबाही तबाही त्राहि-त्राहि कर रही है चारों ओर परेशानी परेशानी

Shivam Vishwakarma 4 years 7 months ago

अब लॉक डाउन को खोल देना चाहिए जिससे वापिस से जनसाधारण आपने अपने काम पुनः स्थापित कर सके... जय हिंद जय मध्य प्रदेश

Lokesh Gulyani 4 years 7 months ago

जून के पहले सप्ताह में भी वेट एंड वॉच की स्तिथि रखे तो बेहतर होगा। कार्यालय में कम से कम उपस्थिति रखे। जितना हो सके वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाना चाहिए। तैयारी 4 डेज ऑफिस वर्किंग की रखते हुए (Monday to Thursday) 5th डे शुक्रवार को अनिवार्य रूप से WFH किया जाना चाहिए दीर्घावधि में। मास्क अनिवार्य किया जाना चाहिए। अंतर्राज्य आवागमन के दिशा निर्देश स्पष्ट होने चाहिए। पुलिस भी सहयोगात्मक रवैया अपनाए। बाहर से आने जाने वालों को अनावश्यक जांच के नाम पर पर परेशान न किया जाए। अभी कम खोले

Leenat Jabbar 4 years 7 months ago

शादी पार्टीयाँ सम्मेलन सब बंद रहे । मंदिर मस्जिद चर्च की शादियों को तवज्जो दें ओर उन्हें सराहे । ऑनलाइन ऑर्डर शुरू करें । काम पे वहीं जाएँ जो दोनो डोस ले चुके है । मास्क कोमपलूसोर्य रखें । मध्य प्रदेश को पहला राज्य घोषित करते है जो कोविद मुक्त हो । हर पैसेंजर को ५८ घंटे पहले तक की कोविद रेपोत लाने कि लिए कहे हर राज्य से ।
या १४ दिन इन्स्टिटूशनल कोविद care में रहे ।

Leenat Jabbar 4 years 7 months ago

सिर्फ़ ६ से ९ बजे सुबह तक का ही लाक्डाउन खोले जिससे जो बेचना ख़रीदना हो इसी टाइम ख़रीद सकता है वो भी सिर्फ़ खाने पीने का समान वाघरे मगर ओर किसी भी तरह की कोई शाप ना खुलने दें . ऑनलाइन ऑर्डर डिलिव्री ओपन कर सकते है।वैक्सिनेशन ड्राइव फुल्ल स्तर पे ऑन करें . शादी पार्टी सम्मेलन सब करें तीसरी लहर बच्चों को इन्फ़ेक्ट कर रही है।ब्लैक फ़ंगस का भी ख़तरा बाद जाएगा अगर विविड १९ से बच गाए। सोशल डिस्टन्सिंग तोड़ने वाली को सजा मिले ओर टटुरिस्ट प्लेसेज़ बंद दें।काम वही लोग जाए जो वैक्सिनेटेड हो

Murli 4 years 7 months ago

अभी बात तीसरी लेहर कि है अगर हम अपनी तैयारी पहली और दूसरी लहर से सीख कर नहीं कि तो हालात खराब होने में देर नहीं लगेगी, सबसे पहले चाहिए की स्कूल कॉलेज के बच्चो को , फिर एक एक जिले में युद्ध स्तर पर वैक्सिनेशन होना चाहिए । तब तक कोई स्कूल कॉलेज या कोचिंग ना खोले । ना ही किसी परीक्षा का आयोजन करे। ओर सबसे जरूरी टेस्टिंग बंद ना हो , एक पॉजिटिव दस लोगो को और।

दस कब हजार है जायेगे पता नहीं चलेगा ।

Rahulgupta 4 years 7 months ago

Jin jilo me koi bade udyog nhi he un jilo me bazar ka samay 10-3 baje tak hi rakha jaye. Uske baad strict lockdown
Banks me jama hone wali bheed ko b dhyaan me rakhna he banks ka timing b 3 baje tak hi hona chahiye
Kisi b tarah ki rajnetik ya dharmik rally nhi honi chahiye
144 chalte rahane di jaye
Ek hi prakar ki dukano ko ek din
Khola jaye jese Monday Wednesday fridayko kirana
Tuesday thrusday saturday ko jwellers.