You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions invited for study on the present status of other backward classes in Madhya Pradesh

Start Date: 07-01-2022
End Date: 21-02-2022

मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के लिए सुझाव आमंत्रित


--------------------------------------------

मध्यप्रदेश में 2 सितंबर 2021 को गठित मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग प्रदेश में पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक स्थिति का अध्ययन कर रहा है। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए सुझाव और अनुशंसाएं प्रदान करना है। इस अध्ययन के लिए नागरिकों से भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
272 Record(s) Found
660

Anshul sahu 3 years 3 months ago

Aarakshan to baad ki baate h.pahele to aapko apni position se resign de dena chahiye kyo aap MP ko chalane ke layak nahi h. Ye aarakshan kah ke des ko bahte ho Unke main mudde se..

3940

Vishwadeep Mandloi 3 years 3 months ago

आरक्षण खत्म करना चाहिए|इससे सामान्य और सवर्ण समाज के साथ जो अन्याय और पक्षपात हो रहा हैं वो समाप्त होगा|आरक्षण की बैसाखी के सहारे प्रशासनिक और निजी क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो रहा हैं|पिछड़े वर्गों को प्रतिभा के दम पर बराबरी पर आना चाहिए| हमारे राजनीतिक दल और उनके मूर्ख नेता आरक्षण का झुनझुना बजा कर सिर्फ अपने लिए और अपने परिवार के लिए पैसा बनाने मे लगे हैं | सत्ता मे बने रहने के लिए पिछड़े वर्गों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं |

440

Santoshtalware 3 years 3 months ago

जनसंख्‍या के हिसाब से और आर्थिक स्थिति के हिसाब से पिछड़े वर्ग को उनका हक मिलना चाहिए सभी क्षेत्र जैसे सरकारी नौकरी राजनिती मे पिछड़े वर्ग के लोगो अभी तक नही मिला है उनके हक मे कानुन बनाने की आवश्‍यकता है ।

380

DK Jayswal Pomologist 3 years 3 months ago

Dear Sir,
At present, the people of the obc community are negligible in the higher institutions/ universities in respect of govt jobs i.e. Assistant Professors, Technical Assistant, Program Assistant, etc. because these institutions/ universities are conducted the interviews under the chairmanship of the Vice-chancellor appointed by the Honorable Governor of Madhya Pradesh. Most of the Vice-chancellors are belong to the general category and they have favored the General candidate.

57920

Mahesh 3 years 3 months ago

पिछड़ा वर्ग में आर्थिक सुधार लाने हेतु -
सरकार को युवाओं के लिए रोजगार को सृजित करने के लिए एवं अवसर देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना होगा । और उनके कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए उनको स्वरोजगार दिलाने के लिए उनके लिए सरकारी बैंक के द्वारा उन्हें ऋण उपलब्ध करवाना और उन्हें 40 परसेंट तक की अनुदान राशि भी प्राप्त करवाकरवाना तथा चाहे औद्योगिक क्षेत्र हो चाहे इंडस्ट्रियल एरिया हो चाहे लघु उद्योग हो चाहे दीर्घ उद्योग हो सभी उद्योगों में उन को रोजगार प्रदान करवाना चाहिए

57920

Mahesh 3 years 3 months ago

पिछड़ा वर्ग के सामाजिक सुधार हेतु उनकी स्वास्थ्य स्थिति, उनकी शिक्षा की स्थिति , रोजगार की स्थिति , आदि का समय-समय पर आकलन किया जाना चाहिए और आकलन के दौरान जो भी निर्धारित आंकड़े प्राप्त हो । तब उन आंकड़ों के अनुसार या फिर उन आंकड़ों के आधार पर उन सभी स्थितियों में सामाजिक सुधार लाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का गठन किया जाना चाहिए । और इस दौरान विशेष फोकस वर्ग के स्वास्थ्य , शिक्षा और उनकी आय को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय स्तर से लेकर के राज्य स्तर तक कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को चलाना चाहिए

57920

Mahesh 3 years 3 months ago

पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगार देने हेतु सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में कुछ विशेष अंको की छूट को प्रदान करना और उनके लिए कुछ विशेष सीटों को आरक्षित करना और यदि अन्य पिछड़ा वर्ग के किसी भी युवा ने ग्रेजुएशन कर दी है और वह रोजगार पाने में असमर्थ हैं तो उसे महा के अनुसार बेरोजगार भत्ते का भी प्रावधान लाना चाहिए और उन्हें बेरोजगार भत्ता प्रदान करना चाहिए ताकि वे अपनी आगे की शिक्षा को निरंतर जारी रख सके और अपने देश का और अपने मातृभूमि का नाम गौरवशाली से ऊंचा कर सके |

57920

Mahesh 3 years 3 months ago

अन्य पिछड़ा वर्ग के भूमिहीन श्रमिकों की सुविधा हेतु निम्न सुझाव इस प्रकार है -
1. भूमिहीन श्रमिकों के काम के घंटों का निर्धारण किया जाए एवं काम के दौरान खाने-पीने एवं उनके विश्राम का प्रबंध किया जाए।
2. न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण एवं उसे लागू करने हेतु समुचित व्यवस्था की जाए।
3. व्यवस्था की जाए।बच्चों एवं स्त्रियों को भारी काम ना दिया जाए।
4. विभिन्न उद्योग धंधों को बढ़ावा दिया जाए एवं उसके लिए प्रशिक्षण, वित्त एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि यह कृषि के खाली समय में बेकार न रहे।

57920

Mahesh 3 years 3 months ago

अन्य पिछड़ा वर्ग की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हेतु कुछ मुख्य सुझाव -
1. चिकित्सा की ऐलोपैथिक पद्धति के अलावा उपलब्ध अन्य चिकित्सीय पद्धति पर भी जोर देना चाहिये, जैसे- आर्युर्वेद, योग, होमोपैथिक आदि। वैकल्पिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु प्रयास करना चाहिये।
2. विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों एवं प्रसिद्ध व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई बातों का रेडियो एवं टेलीविज़न के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना चाहिये।