You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions invited for study on the present status of other backward classes in Madhya Pradesh

Start Date: 07-01-2022
End Date: 21-02-2022

मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के लिए सुझाव आमंत्रित


--------------------------------------------

मध्यप्रदेश में 2 सितंबर 2021 को गठित मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग प्रदेश में पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक स्थिति का अध्ययन कर रहा है। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए सुझाव और अनुशंसाएं प्रदान करना है। इस अध्ययन के लिए नागरिकों से भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
272 Record(s) Found
57920

Mahesh 3 years 3 months ago

अन्य पिछड़ा वर्ग के आर्थिक विकास हेतु महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करने के लिए उनके लिए एक विशेष योजना का प्रावधान लाना चाहिए | जिसमें महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण करना चाहिए ताकि महिलाएं अपने अंदर की छिपी हुई आत्मनिर्भरता को अपनाते हुए अपने विकास के लिए महत्वपूर्ण भागीदारी के रूप में साबित हो सके और अपने परिवार का पालन पोषण एवं विभिन्न आवश्यकताआवश्यकताओ की पूर्ति कर सकेंसकें ।

57920

Mahesh 3 years 3 months ago

पिछड़े वर्गों को बढ़ावा देने हेतु उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया जाना चाहिए -
जैसे - 1.अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के बच्चों को समस्त निजी विद्यालयों में एडमिशन है तू उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण सीट को आरक्षित करना एवं उनको निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाना |
2. अन्य पिछड़ा वर्ग को बढ़ावा देने के लिए एवं इस वर्ग के विकास हेतु युवाओं को रोजगार प्राप्त करवाने के लिए इनको आत्मनिर्भरता प्रदान कर इनके लिए विशेष लोन की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि यह अपना छोटा या फिर लघु कुटीर उद्योग विकसितकर सके

57920

Mahesh 3 years 3 months ago

पिछड़ा वर्ग की को बढ़ावा
देने हेतु निम्नलिखित सुझाव दिए जा सकते हैं-
1. कार्य की दशा में सुधार किया जाए|
2. इनके लिए न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण और उसे लागू करने हेतु समुचित व्यवस्था की जाए।
3. इनके लिए सामाजिक सुरक्षा एवं सेवाओं जैसे अस्पताल, पीने का पानी, उपभोग की सस्ती वस्तुएं तथा शिक्षा आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।
4.इनके लिए रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराए जाएं तथा इनकी आय में वृद्धि की जाए।
5. इनके शिक्षण व प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की जाए।
Name - Mahesh Patel
982989099

22930

pushpendra sahu 3 years 3 months ago

स्कूल को खोल दिया जाए जिससे लोगों की या बच्चों की पढ़ाई हो सके

3320

Sanjay Bhusare 3 years 3 months ago

हेलो सर नमस्ते में mp se डिश देवास के एरिए सिटी khategon से हु सर में एक st कास्ट से हु और मैं एक छात्र भी हु जैसे की हम जानते ही की दो सालो से corona नमक बीमारी से ld rhe he ASE में स्कूल भी बंद ही जैसे की hm bat kre bo chhatro ki jo b.a kr kr उन्हें mil पाई सर इन्हे नोकरी तो मिल जाती ही लेकिन st छात्रों के पास पैसे की दिक्त आ जाती ही इसलिए में में आप से हाथ जोड़कर निवेदन करता हु की आप हमारी मदद करे में सुमित भुसारे क्लास 9th age 15धनियबाद sir plz solve mi aap inko नौकरी दिल ही

750

sonam yaduvanshi 3 years 3 months ago

I think mp police constable vacancy me mp government ne vacancy increase kar ke bahut hi achchha kaam kiya hai.... MPPEB ko jaldi se MP PATWARI JOBS release kar dena chahiye...

140

Gopal Singh Gurjar 3 years 3 months ago

Obc ko samay par scholarship nahi milti sarkar se nivedan ki pichde varg kalyan ayog ko paryapt budget diya jaye jisase vidhyarthiyo ko samay par scholarship mil jaye aur unko pareshaaniyo ka samna na karna pade.