You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

sk Harish sk Masum 4 years 3 months ago

मान्यवर मेरे ख्याल से क्लास के बच्चो को 3 4 गृपो में बाट देना चाहिए जैसे कि अगर एक क्लास में 3 बच्चे है 10_10 बच्चो का ग्रुप बना कर उन्हें 3 भागो में बाट देना चाहिए ओर उनकी क्लास स्कूल में ही लगानी चाहिए वैसे एक ग्रुप का नंबर तीन दिन बाद लगेगा

Jitendra Kapoor 4 years 3 months ago

माननीय शिक्षा मंत्री जी कोरोना काल में यदि स्कूल नही भी खुलता, वैसे मैने अपने पिछले कमेंट में खोलने का तरीका शेयर किया है, फिर भी नही खुलने पर भी हम इस समय का बच्चो के लिए बेहतरीन सूद कर सकते हैं हमें इस समय पुस्तक कम कर देना चाहिए, यह बात प्राइवेट स्कूल्स के लिए हा, वहाँ बहुत अधिक कम से कम दस दस पुस्तकें लगाई जाती है, जिसका इस समय कोई औचित्य नही है| पुस्तक सिर्फ भाषा, गणित और पर्यावरण की हो ताकि पैरेन्ट्स पर ःःी बोझ न पड़े और इस समय का सदुपयोग हो सके, बच्चो की नींव पर काम किया जाना चा

Jitendra Kapoor 4 years 3 months ago

स्कूल्स ओपन कर सकते हैं परन्तु न ये ऑनलाइन होगा न ऑफलाईन|
1. एक टीचर पचास बच्चो को कवर कर सकता है, दिन में आठ घंटे ड्यूटी होगी, वह रोज बारी बारी से सप्ताह में दो दिन एक एक घंटे बच्चो के घर जाकर बच्चो को अध्ययन करवायेगा, साथ ही साथ घर का कोई एक सदस्य भी उन चीजों को समझेगा, और फिर बाकी दिन बच्चे माँ की छत्रछाया में अध्ययन करेंगे, वर्कशीट का भी प्रयोग किया जायेगा|| वहीं किताबो कम कर देना चाहिए, इन परिस्थितियों में बहुत उपयोगी पुस्तकें जैसे हिन्दी इंग्लिश, गणित पर ही ध्यान देकर इस समय का सदउप

Neetupatel 4 years 3 months ago

Please sir this is a hu
Ble request please reopen the school I am a 9th class girl the online mode is not too good as schools using the mobile phone for many hours effects the eyes plzzzz reopen the school pleaseeeee

ShailendraSingh 4 years 3 months ago

कोरोना वायरस की वजह से स्कूलों के खुलने में होने वाली देरी और लंबे वक्त तक ऑनलाइन स्कूलिंग की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर तो असर पड़ ही रहा है, साथ ही बच्चों की आदतों में बड़े बदलाव भी आने वाले हैं. इन बदलावों के बाद बच्चों के लिए स्कूल सिस्टम में वापस जाना मुश्किल भी होगा. साथ ही प्रवासी मजदूरों जैसे जो लोग अपने-अपने शहरों में वापस चले गए हैं, उनके बच्चे भी स्कूलों से लंबे समय तक गायब रहने वाले हैं.