You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Sauravkumar 4 years 3 months ago

Please reopen schools because corona is going to stay with us forever and if we have to study from home then what is need for school . We can study on internet but school provide us overall development and teaches us discipline so pso before reopening malls schools should be reopened schools are not spreder of corona but elections are spreaders of coronan CM cas do rally in bengal but not think about mental health of students.

Ashvin 4 years 3 months ago

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 1 जुलाई से कक्षा 9वी से 12वी की कक्षाये शुरू करना चाहिए

Paalak Mahasangh 4 years 3 months ago

पालक महासंघ स्कूल खोलने हेतु निम्न (संलग्न) सुझाव प्रस्तुत करता है |
प्रदेश महासचिव पालक महासंघ

Ravindra Sen 4 years 3 months ago

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 1 जुलाई से स्कूल खोले जाने चाहिए ताकि बच्चों का नुकसान ना हो।

Ravi Meena 4 years 3 months ago

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूलों को 1 जुलाई से खोल देना चाहिए

Abhaymajumdar 4 years 3 months ago

पोस्ट-05
4 पोस्ट से निरंतर

...और अगर ऑनलाइन के भरोसे ही बच्चों का भविष्य रहा तो फिर स्कूलों की तो आवश्यकता ही क्या रहेगी? जितना ऑनलाइन बच्चा क्लास में सीखता है उससे ज्यादा तो यूट्यूब एवं बड़ी-बड़ी कंपनियां द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑनलाइन कोर्सेज से सीख सकता है, फिर स्कूल परमानेंट ही बंद कर देना चाहिए. अभिभावकों को सिर्फ इंटरनेट और मोबाइल का ही खर्चा उठाना पड़ेगा, कम से कम स्कूल की फीस तो बचेगी.

धन्यवाद

Abhaymajumdar 4 years 3 months ago

पोस्ट-03
2 पोस्ट से निरंतर

...इससे सरकार का भी स्कूल खोलने का बोझ कम होगा, अभिभावक भी अपनी सोच एवं समझदारी के अनुसार फैसला ले सकेंगे और जो बच्चे ऑफलाइन क्लासेस चाहते हैं कम से कम वह तो स्कूल जा सकते हैं इसलिए 1 जुलाई से स्कूल में सभी कक्षाओं को हर हाल में खोला जाने चाहिए, कोरोना की वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए....(पोस्ट 4 में जारी)

Abhaymajumdar 4 years 3 months ago

पोस्ट-02
1 पोस्ट से निरंतर

...वहीं लगभग 40 प्रतिशत अभिभावक ऐसे भी होंगे जो अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर स्कूल खोलने के पक्ष में हैं और ज्यादातर बच्चे भी अब स्कूल जाने के लिए बेचैन एवं उत्साहित हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए की 1 जुलाई से सभी कक्षाओं को जरूरी एहतियातों के साथ स्कूल खोलें जिसमें बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र भी लिया जाए हालांकि किसी को भी आने के लिए बाध्य भी नहीं करें, उनकी इच्छा के ऊपर निर्भर करता है...(पोस्ट 3 में जारी)

Abhaymajumdar 4 years 3 months ago

पोस्ट-01 (कुल 5 पोस्ट)

नमस्कार,

कोरोना कब तक खत्म होगा?? इस सवाल का जवाब आज किसी के पास नहीं है और न ही इसके खत्म होने का फ़िलहाल कोई चांस नज़र नहीं आ रहा है इसलिए अब स्कूल एवं किसी भी शिक्षण संसथान को बंद रखना उचित नही होगा. यह बात बिलकुल स्वाभाविक है की लगभग 50 से 60 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है लेकिन घर में भी बच्चा बोर और चिड़चिड़ा हो सकता है जिससे इसका सीधा असर उसके भविष्य के साथ सेहत पर भी पड़ सकता है...(पोस्ट 2 में जारी)