You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

SANSKAR KURMI 4 years 3 months ago

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए संपूर्ण वर्ष भर ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाए।साथ ही ऑनलाइन पेपर करवाए जाएं जिससे वर्ष के बीच में पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न ना हो।

soumya 4 years 3 months ago

sir aab toh corona k case bhi kam hogya h isse dekhta hua co.petituve exams ki coaching ko jaldi s jaldi open krvadena chahiye or july m 9 s 12 class k bacho k school bhi

Ashvin 4 years 3 months ago

1 जुलाई से नवीन सत्र शुरू किया जाना चाहिए पहले 9वी से 12वी की कक्षाओं को खोलना चाहिए फिर उसके पीछे की कक्षाओं को

RajeshSinghParihar 4 years 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी, मेरा मानना यह है कि 25 जून तक अगर स्थिति नियंत्रण में रही School अवश्य खोले जाने चाहिए। जिन परिवारों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है उन्हीं परिवारों के बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दीया जाए, इससे बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे और अधिकतम टीकाकरण होगा। बच्चों को स्कूल गए हुए 1 साल से ज्यादा हो गया है जो बच्चों के लिए साथ ही स्कूलों के लिए भी लाभदायक नहीं है प्राइवेट स्कूलों का 1 से 2सालों का नुकसान हो गया है इसलिए उन्हें कोई राशि लाभ प्रदान किया जाए और छठी से बारहवीं के School खोले जाए

JitendraSolanki 4 years 3 months ago

Please reopen school .... private school teacher... की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है 6 से 12वीं तक स्कूल खोल दिया जाए जिससे प्राइवेट स्कूल टीचर भी रोजगार से लग सके कोरोना संबंधी संपूर्ण सावधानियां रखते हुए। कोरोनावायरस संबंधित सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल ओपन किए जाएं
जितने भी शिक्षको

Swati Shukla Meena 4 years 3 months ago

नए सत्र में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल खोलें जाना चाहिए ग्रामीण तथा छोटे शहरों में ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं हो पा रही है सुनिश्चित करें कि स्कूल में आने वाले शिक्षकों को वैक्सीन लगी हो तथा उदाहरण के तौर पर 30 बच्चों की कक्षा हो तो 10 बच्चे सोमवार 10 बच्चे मंगलवार 10 बच्चे बुधवार करके 3 घंटे का स्कूल उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग पर बिठाकर लगाया जा सकता है ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाने वाले शिक्षक पूर्ण रूप से बेरोजगार हो चुके हैं कृपया सुझाव पर ध्यान दें