- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Green Ganesha Abhiyan
आओ बनाएं मिट्टी की गणेश प्रतिमा
...

आओ बनाएं मिट्टी की गणेश प्रतिमा
पर्यावरण संरक्षण के लिए 'पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल' द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम
दिनांक : 04 से 08 सितंबर 2021
समय : दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक
पता : एप्को इंस्टिट्यूट कैंपस, पर्यावरण परिसर, ई-5 अरेरा कॉलोनी , भोपाल
आपके द्वारा बनाई गई मिट्टी की गणेश प्रतिमा को घर में विसर्जित करते हुए फोटो हमें भेजें एवं अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------
गणेश जी हिन्दुओं के आदि आराध्य देव है। हर साल भादौ माह की चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक देश भर में ‘गणेशोत्सव’ बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह उत्सव 10 सितंबर से 19 सितंबर तक मनाया जाना है इस दौरान अपने-अपने घरों में गणपति प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी गणेशोत्सव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
हम इस उत्सव में परम्परा के साथ पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखकर इसे और भी उद्देश्यपूर्ण बना सकते हैं। इसके लिए हर साल की भांति इस बार भी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देने और इसके फायदे बताने के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 04 से 08 सितंबर 2021 तक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही पीओपी की मूर्तियों को तालाब सहित अन्य जल स्रोतों में विसर्जित करने से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरुक करना है। साथ ही पर्यामित्र प्रतिमाओं का घर में ही विसर्जन हेतु नागरिकों को प्रेरित करना है।
मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना और घर में उनके उचित विसर्जन के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए ‘पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन’ सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि इस वर्ष अपने द्वारा तैयार मिट्टी की प्रतिमा और उसके पर्यावरण हितैषी विसर्जन की तस्वीर खींचे और उसे 25 सितंबर तक mp.mygov.in पर अवश्य अपलोड करें।
VarshaMeena 3 years 10 months ago
We install an idol of Ganesha made of clay hands every year and immerse it and plant a tree on its soil.
Dr Dinesh Choudhari 3 years 10 months ago
#मिट्टी की गणेश प्रतिमा को घर में विसर्जित करते हुए फोटो
Dr Dinesh Choudhari 3 years 10 months ago
#Green #Ganesha Abhiyan
#Ecofriendly #Handmade #Homemade
#Ganpati
#पर्यावरण संरक्षण के लिए हाथों से बनाएं अपने #मिट्टी के #गणेश
You tube Link
https://youtu.be/4mNFxrzE03A
By
Dr DINESH CHOUDHARI
Bhopal MP
abhishek yadav 3 years 10 months ago
पर्यावरण आज की जरूरत बन गया है और इसी को देखते हुए हमने ये प्रण लिया है कि हम नदियों को गंदा नहीं करेगें