You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Har Ghar Tiranga Campaign

Start Date: 11-07-2022
End Date: 18-08-2022

हर घर तिरंगा अभियान: ...

See details Hide details
Closed


हर घर तिरंगा अभियान:
राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने पर अपने विचार साझा करें

-----------------------------------------------------------------

आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने देश, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पहल की है।

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इसके प्रति सम्मान जताने, इससे हर भारतीय को जोड़ने और घर-घर तक लाने के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में हम ध्वज को अपने घरों में फहराकर कैसे राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जता सकते हैं, विषय पर mp.mygov.in के जरिए नागरिकों से विचार आमंत्रित हैं। नागरिक अपने उत्कृष्ट विचार प्रकट कर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।
यह प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए खुली है।

विचार के लिए शब्द सीमा:
आपके विचार अधिकतम 50 शब्दों में होना चाहिए। चयनित 20 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मध्यप्रदेश शासन की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि — 18 अगस्त 2022
------------------------------------
पुरस्कार (MPT Hotel Voucher)
• प्रथम — 4 दिन 3 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• द्वितीय — 3 दिन 2 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• तृतीय — 2 दिन 1 रात (दो सदस्यों के लिए)

All Comments
Total Submissions ( 443) Approved Submissions (100) Submissions Under Review (343) Submission Closed.
Reset
100 Record(s) Found
83450

Rishika baghel 2 years 10 months ago

हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जो हमारी संपूर्ण विश्व में पहचान है तिरंगा देश के गौरव व सम्मान का पवित्र प्रतीक है आज आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो गए इस लंबी यात्रा को पूर्ण करने दशको का समय लग गया आज का भारत वर्षों के संघर्ष का परिणाम है हमारा हर घर तिरंगा अभियान भारत के नागरिकों के बीच देशभक्ति राष्ट्रवाद बढ़ाने में सहयोग करेगा यह राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा आजादी का अमृत महोत्सव अभियान हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, आपसी वैमनस्य तथा संपूर्ण भारतवर्ष को एक साथ संजोकर रखने में कार

102870

Pradumya Mandwal 2 years 10 months ago

जब हम ध्वज को घर लाते हैं तो उसे सम्मान के साथ ध्यानपूर्वक अनुशासन में फहराते हैं। जिस प्रकार हम राष्ट्रध्वज के प्रति अनुशासन, सम्मान रखते हैं ठीक उसी प्रकार अनुशासन,देश के प्रति सम्मान रखते हुए हम राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रतिबद्धता जताई सकते हैं। ध्वज को फहराना हमारे लिए सम्मान की बात है जो हमें देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को हमें बताता है।जो हमें शांति, त्याग, खुशहाली का प्रतीक है।हम तिरंगे के रंगों से सीख लेकर राष्ट्र के विकास में सहायक हो सकते हैं।

66820

Adeeba Hasan 2 years 10 months ago

Har Ghar Tiranga has
inspired us to take a moment to pay tribute to all freedom fighters , to imbibe the values that our flag represents .
We can make a huge difference in nation building with the right attitude and being responsible citizens . Avoid wastage of scarce resources .

138470

Veerendra Gurjar 2 years 10 months ago

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जब मे अपने हाथों से घर पर तिरंगा फहरा रहा तो स्वतंत्रता महसूस हो रही थी।
हर घर तिरंगा राष्ट्रीय एकता की राह दिखाएगा,इस अभियान की सफलता ही देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ।

63980

AtulLaxmanmakade 2 years 10 months ago

एक अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को साथ मिलकर काम करना चाहिए चाहे वह सरकार हो या फिर एक भारतीय नागरिक सभी को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए और अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए समय का अच्छे से उपयोग करना चाहिए तथा किसानों और जवानों तथा नारी सम्मान होना चाहिए हमें मिलकर देश की उन्नति का भागीदार बनना चाहीए। इस आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान एक ऐतिहासिक जागरूकता है अपने देश के प्रति भाव एवं समर्पण का इस अभियान से संपूर्ण भारत जुड़ा। एक अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए मिलकर काम करना चाहिए

29580

rachna shrivastava 2 years 10 months ago

भारत के गौरवशाली इतिहास से हमारे आज के नौनिहाल अनजान हैं
उन्हें देशभक्ति, देशप्रेम और अच्छे नागरिक बनने के लिए"हर घर तिरंगा" अभियान के जरिए हम उन्हें दिशाहीन और गुमराह होने से रोक सकते है
। सही संस्कार देने से बच्चे राष्ट्र-उन्नति में सहायक बनेंगे

103340

Shishupal Singh 2 years 10 months ago

तिरंगा हमारे देश की आन बान शान हैं
तिरंगे को हम कभी झुकने नही देंगे
चाहे हमारी जान न्योछावर क्यों न करनी पड़े
तिरंगे में तीन रंग जो भारत भूमि की शक्ति सौहार्द एकता
और पृथ्वी की खूबसूरती को संजोते हुए है।
आओ हम सब मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाए
और हर घर तिरंगा फहराए।तिरंगे का पूरी तरह सम्मान हो
ऐसा नहीं की लगा दिया और हो गयाा। तिरंगे को लगाने के
बाद भी सम्मान के साथ उतारकर सही सलामत रखना चाहिए।
यही हमारा कर्तव्य है। सभी देश वासियों का तिरंगा उत्सव के रूप
में हमे इसे मानना है जय हिंद

195170

Rahul tiwari 2 years 10 months ago

Sir bhaut achha hua happy independence day
Maine Ghar thiraga lagaya tha main phale nahi manaya tha