You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Painting contest on the topic of Drug Deaddiction

Start Date: 23-06-2022
End Date: 01-08-2022

मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर ...

See details Hide details
Closed


मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता

आओ हम मिल—जुलकर एक पहल करें
मध्यप्रदेश से नशे की लत को दूर करें
------------------------------------------------
नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। खास तौर से युवाओं के बीच नशीले पदार्थों के सेवन का बढ़ता चलन अब एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

किसी भी प्रदेश का भविष्य और तरक्की वहां के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चली जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकारमय हो सकता है। नशे का मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर भी बुरा असर पड़ता है।
इसके प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा ‘मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर MPMyGov के जरिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

चयनित विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार — 3000 रुपए
द्वितीय पुरस्कार —2000 रुपए
तृतीय पुरस्कार— 1000 रुपए

प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 है।

आप अपनी प्रविष्टि नीचे दिए कमेंट बॉक्स में सम्मिट कर सकते हैं।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय प्रतिभागी अपना नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
2. किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गई एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
3. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
4.किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गईं प्रविष्टि उनकी मौलिक कृति हो ओर वह किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हो।
5. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार “सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।

All Comments
Total Submissions ( 141) Approved Submissions (62) Submissions Under Review (79) Submission Closed.
Reset
62 Record(s) Found
15290

Priyanka Sharma 2 years 11 months ago

Hello sir/maam
Main priyanka Sharma jabalpur se aj main apni painting k madhayam se nasha krne walo ki family or drug na krne walo ki family ke difference ko explain krne ki kosis ki hai ku ki aj ki date me logo ki family nshe ki wjh se tut rhi hai log nshe ke liye crime kr rhe hai parents bhi bacho ko proper education nhi de pa rhe hai or bache bhi nshe ka sikar ho rhe hai logo ke ghar me mhilao per attache ho rhe hai girl's safe nhi hai Drug ko total bnd kiya jana chahiye mp1khushhal fmly

File: 
162030

ASHISH SAHU 2 years 11 months ago

आज के समय में युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है। नशे को लोग अपने जीवन का अहम हिस्सा बना चुके हैं। कोई भी व्यक्ति जो नशे (सिगरेट, शराब) या तंबाकू का सेवन करता वह उसके लिए बहुत हानिकारक है। मैने एक चित्र बनाया है। जिसमें दर्शाया गया है कि गुटखा पाऊच और तंबाकू खाने से मुख का कैंसर होता है। मैने अपने वास्तविक जीवन में कई लोगों के गाल में आर-पार छेद देखा है जो देखने में बहुत डरावना लगता है।

File: 
4840

ShivamKshatriya 2 years 11 months ago

This painting is about how we will fight against drug addiction throgh preventing/controlling and engaging to certain hobbies to ourself.... And using a bang response to drugs by stoping there attack/ empire of them to us.... This painting is unconceptful & but have many meanings hidden in it.... With a universal applicability....

Name- Shivam kshatriya

Address-290 trimurti nagar jabalpur

District-Jabalpur

E mail address - shivamkshatriya7777@gmail.com

Mob. 9981287752 / 9157161568

File: