You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Painting contest on the topic of Drug Deaddiction

Start Date: 23-06-2022
End Date: 01-08-2022

मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर ...

See details Hide details
Closed


मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता

आओ हम मिल—जुलकर एक पहल करें
मध्यप्रदेश से नशे की लत को दूर करें
------------------------------------------------
नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। खास तौर से युवाओं के बीच नशीले पदार्थों के सेवन का बढ़ता चलन अब एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

किसी भी प्रदेश का भविष्य और तरक्की वहां के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चली जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकारमय हो सकता है। नशे का मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर भी बुरा असर पड़ता है।
इसके प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा ‘मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर MPMyGov के जरिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

चयनित विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार — 3000 रुपए
द्वितीय पुरस्कार —2000 रुपए
तृतीय पुरस्कार— 1000 रुपए

प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 है।

आप अपनी प्रविष्टि नीचे दिए कमेंट बॉक्स में सम्मिट कर सकते हैं।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय प्रतिभागी अपना नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
2. किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गई एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
3. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
4.किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गईं प्रविष्टि उनकी मौलिक कृति हो ओर वह किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हो।
5. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार “सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।

All Comments
Total Submissions ( 141) Approved Submissions (62) Submissions Under Review (79) Submission Closed.
Reset
62 Record(s) Found
218620

VijayPatel 2 years 11 months ago

Nasha hamare sarir ke liye bahut hi hanikarak hai chod dena hi behtar hai apne samaj me bhi nasha na karne ka prayas karna chahiye. name Vijay Patel jila rewa pata sanjay nagar rewa 486001 mp email vijaypatel549040@gmail.com mob. 9302573326

File: 
1020

Pracheejain 2 years 11 months ago

Nasha mukti abhiyan chitrakala
Name-Prachee jain
Address- Bhopal

File: