You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Painting contest on the topic of Drug Deaddiction

Start Date: 23-06-2022
End Date: 01-08-2022

मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर ...

See details Hide details
Closed


मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता

आओ हम मिल—जुलकर एक पहल करें
मध्यप्रदेश से नशे की लत को दूर करें
------------------------------------------------
नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। खास तौर से युवाओं के बीच नशीले पदार्थों के सेवन का बढ़ता चलन अब एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

किसी भी प्रदेश का भविष्य और तरक्की वहां के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चली जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकारमय हो सकता है। नशे का मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर भी बुरा असर पड़ता है।
इसके प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा ‘मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर MPMyGov के जरिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

चयनित विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार — 3000 रुपए
द्वितीय पुरस्कार —2000 रुपए
तृतीय पुरस्कार— 1000 रुपए

प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 है।

आप अपनी प्रविष्टि नीचे दिए कमेंट बॉक्स में सम्मिट कर सकते हैं।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय प्रतिभागी अपना नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
2. किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गई एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
3. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
4.किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गईं प्रविष्टि उनकी मौलिक कृति हो ओर वह किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हो।
5. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार “सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।

All Comments
Total Submissions ( 141) Approved Submissions (62) Submissions Under Review (79) Submission Closed.
Reset
62 Record(s) Found

preetchouhan 3 years 2 months ago

ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है।

File: 

NamrataDubey 3 years 2 months ago

हमे जन जन तक ये संदेश देना हैं की नशा स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है लोग नशा करने के बाद अपने ही परिवार को भूल जाते है । जिन्होंने उन्हें जन्म दिया ये जीवन दिया उनका ही जीवन छीन लेते है। हम बहन, मां, बेटियां की इज्जत लोग बाहर वालों से बचाते है लेकिन हम ये कैसे भूल जाते है कि ऐसे लोग अपने ही घर पर भी हैं इसलिए सबसे पहले अपने घर के लोगो को नशा से मुक्ति करवाना है
Namrata Dubey
Sanjay Ward no.6/538 shiv Marg near rampur house jhiriya rewa (m.p.)
n2dubey.rewa2002@gmail.com
9300239955

File: 

Atul Kumar soni 3 years 2 months ago

आज के समय में अधिकतर युवा वर्ग नशे की ओर झुक रहा है। युवा जो हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य होते हैं, वे आज नशे की बुरी लत में पढ़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां तक आज के समय में पुरुष तो पुरूष बहुत सी महिलाएं भी नशे की चपेट में आ रही हैं। भारत में नशे का सेवन बिल्कुल हवा की तरह फैल रहा है और बहुत सी लोगों की ज़िंदगियाँ खराब कर रहा है। बहुत से लोग इसका सेवन केवल अपनी लाइफस्टाइल को मेन्टेन करने के लिए करते हैं।आज के समय हालात यह है कि बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद होते ?

File: