- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Painting contest on the topic of Drug Deaddiction
मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर ...

मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता
आओ हम मिल—जुलकर एक पहल करें
मध्यप्रदेश से नशे की लत को दूर करें
------------------------------------------------
नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। खास तौर से युवाओं के बीच नशीले पदार्थों के सेवन का बढ़ता चलन अब एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है।
किसी भी प्रदेश का भविष्य और तरक्की वहां के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चली जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकारमय हो सकता है। नशे का मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर भी बुरा असर पड़ता है।
इसके प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा ‘मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर MPMyGov के जरिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
चयनित विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार — 3000 रुपए
द्वितीय पुरस्कार —2000 रुपए
तृतीय पुरस्कार— 1000 रुपए
प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 है।
आप अपनी प्रविष्टि नीचे दिए कमेंट बॉक्स में सम्मिट कर सकते हैं।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय प्रतिभागी अपना नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
2. किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गई एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
3. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
4.किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गईं प्रविष्टि उनकी मौलिक कृति हो ओर वह किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हो।
5. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार “सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।









Santanu Datta 3 years 5 months ago
Simple painting with slogan easy to understand by any level of the society.
Anshika Sharma 3 years 5 months ago
Name Anshika sharma
District Farrukhabad
Address Village Husainpur Banger Post Nawabganj District Farrukhabad Uttar Pradesh pin 209501
Email sk6447119@gmail.com
Phone number 7376007095