You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Photo contest on 8th International Day of Yoga 2022

Start Date: 20-06-2022
End Date: 09-07-2022

आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 मनाने के लिए अपनी योगासन की ...

See details Hide details
Closed


आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 मनाने के लिए अपनी योगासन की फोटो शेयर करें और मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र पायें


-----------------------------------------------------------------------------------------------

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है “Yoga for Humanity”

योग मनुष्य के मानसिक, शारीरिक और अध्यात्मिक उर्जा को बढ़ाता है। योग जीवन में स्थिरता प्रदान करता है साथ ही तनाव को दूर करने, कार्य-उत्पादकता में सुधार लाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने आदि के लिए बहुत उपयोगी है।

हर साल की तरह इस साल भी हम सभी को अपनी दिनचर्या में योग अपनाने हेतु जागरूकता फैलाने के प्रयास करना चाहिए।

इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन करते हुए अपनी फोटो शेयर करें और योग अपनाने हेतु दूसरों को प्रोत्साहित करें।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ताकि सभी उम्र के लोगों को योग अपनाने हेतु प्रेरित किया जाए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चयनित प्रतिभागियों को विभाग की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ये प्रमाण पत्र मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा हस्ताक्षरित होंगे ।

आपको अपनी योगासन की picture नीचे कमेंट बॉक्स में .jpg /.png /.pdf format में अपलोड करनी होगी।

All Comments
Total Submissions ( 1264) Approved Submissions (967) Submissions Under Review (297) Submission Closed.
Reset
967 Record(s) Found

khushboobarjatya 3 years 3 months ago

international yoga day- "yoga for humanity" yoga is like music,flow with the rhythm;be happy and make others happy too..........

File: 

Pramilayadav 3 years 3 months ago

Natrajasana Benefit-
1.Strenght to your chest,ankles,hips,and legs
2.Helps better your digestion
3.improve concentration and focus
4.great relief from stress

File: 

Mohit Orton 3 years 3 months ago

Parivrtta Parsvakonasana (Revolved Eight Point Crescent Moon Pose) is a variation of Parivrtta Parsvakonasana Namaste Hands (Revolved Side Angle Pose), where one hand rests on the floor and the other extends upwards with a shoulder rotation and twist.

Note: Consult a doctor before beginning an exercise regime
Strengthens: Knee, Leg, Ankle
Stretches: Knee, Vertebral column, Shoulder, Leg, Thorax, Ankle, Inguinal region, Lung.

File: