You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share Videos or Photos of Rural Tourist Destinations

Start Date: 02-09-2022
End Date: 30-09-2022

अपने क्षेत्र के ग्रामीण पर्यटन स्थलों के वीडियो और तस्वीरें ...

See details Hide details
Closed


अपने क्षेत्र के ग्रामीण पर्यटन स्थलों के वीडियो और तस्वीरें साझा करें, पुरस्कार जीतें

‘लोगों को पर्यटन के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बनाना’ और उनके लिए बेहतर स्थानों की खोज करना जहां वे सुकून से कुछ दिन बिता सकें साथ ही पर्यावरण के प्रति भी सजग रहें। ‘रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ इसी अवधारणा पर आधारित है।

इसका उद्देश्य लोगों को प्रकृति के बीच ऐसे पर्यटन के लिए प्रेरित करना है, जहां वे भीड़ और शोर- शराबे से दूर अपनी छुटिटयां बिता सकें। साथ ही वहां उन्हें ग्रामीण जीवन और तकनीकी सुविधाएं दोनों का सानिध्य मिल सके।

#ResponsibleTourism के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कई गांवों को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें ग्रामीणों की भागीदारी से पर्यटन सुविधाओें का संचालन किया जाएगा। यहां होने वाली प्रमुख गतिविधियों में ग्राम में ठहरने के लिए बेहतर सुविधा, स्थानीय खान-पान, लोक संगीत, ग्रामीण खेल-कूद, स्थानीय कला एवं हस्त-कला और युवाओं का कौशल उन्नयन आदि शामिल हैं। इनके संचालन से स्थानीय समुदाय को तो लाभ होगा ही, पर्यटकों को भी नए अनुभव प्राप्त होंगे।

इसे लोकप्रिय बनाने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम जनभागीदारी से अभियान चलाने जा रहा है। इसके अंतर्गत अगर आपने अपने गांव-शहर के आसपास के किसी कम लोकप्रिय स्थान का भ्रमण कर स्थानीय व्यंजनों और ग्रामीण संस्कृति का लुत्फ उठाया है तो उसका शार्ट वीडियो और तस्वीरें, विवरण के साथ साझा करें।

अंतिम तिथि - 30 सितंबर 2022

चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार -15 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार-10 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार- 5 हजार रुपए

तस्वीरों की प्रविष्टियां jpg, pdf या png फार्म में और वीडियो यूटयूब पर अपलोड कर लिंक नीचे दिए हुए comment box में साझा करें।

All Comments
Total Submissions ( 171) Approved Submissions (157) Submissions Under Review (14) Submission Closed.
Reset
157 Record(s) Found

SahilGhosh 3 years 1 week ago

Baldeogarh Fort.Baldeogarh is a town and a nagar panchayat in Tikamgarh district in the state of Madhya Pradesh, India.

File: 

anilkumarkushwaha 3 years 1 week ago

mera gaon ab kusal se hai sabhi logo ke awas ban chuke hai gaon ke sabhi log achha feel kar rahe hai

Abhishekdubey 3 years 1 week ago

निदान जलप्रप्रथम फ़ोटो निदान जलप्रपात की है जो कटंगी गाँव मे है इस झरने के बारे में काफी कम लोग ही जानते है यहाँ बेहतर सुविधाओं के साथ एक बढ़िया पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है
दूसरी फ़ोटो नोहटा मंदिर की है जिसे भी पूरे मध्यप्रदेश के जानना चाहिए

File: 

Praveshkushwah 3 years 1 week ago

विकासखंड सेवड़ा डिस्टिक दतिया मध्य प्रदेश में स्थित पर्यटन के क्षेत्र से दो ऐसे बहुत ही खूबसूरत पर्यटन क्षेत्र हैं एक पहला पर्यटन स्थल है सेवड़ा सनकुआ धाम जहां पर ब्रह्माजी के मानस पुत्रों द्वारा सनक सुनंदन एवं संत कुमार द्वारा तपस्या की गई एवं वेद पुराणों में यह 64 तीर्थों का भांजा कहा जाता है और दूसरा पर्यटन क्षेत्र की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है रतनगढ़ माता मंदिर रतनगढ़ माता मंदिर की चौड़ा तहसील में स्थित है यहां पर दीपावली की दूज को लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में लोग आते हैं

File: 

DEEPAKPATEL 3 years 1 week ago

जोगी भदक फॉल, इंदौर से 40 किलोमीटर दूर इंदौर – मुंबई हाईवे पे मानपुर के पास स्थित पिकनिक और डे-आउट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है | 400 फीट की उचाई से गिरता हुआ पानी एक शानदार दृश्य बनाता है और निचे हरी घाटी में एक शुन्दर पूल बनाती है | मानसून के मौसम में ये पूरा छेत्र बहुत ही खुबसूरत और मनोरम हो जाता है |
स्टार्ट पॉइंट से निचे झरने तक की ट्रैकिंग यकीनन आपको बहुत ज्यादा आनंद देगी और आपको इस जगह से प्यार हो जायेगा क्युकी ये ट्रैकिंग घने हरे भरे जंगलो में से होते हुए करनी पड़ती है |

File: