You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Slogan Writing Contest

Start Date: 21-09-2021
End Date: 02-10-2021

आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर ...

See details Hide details
Slogan Writing Contest
Closed


आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर केंद्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

प्रदेशवासियों को आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना का लाभ उठाकर स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा लेने के लिए प्रेरित करने और जनजागरूकता के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर केंद्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह योजना दिनांक 23 सितम्बर 2021 को अपने तीन वर्ष पूर्ण कर चुकी है। आप अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन भेज सकते हैं।

प्रतियोगिता में प्रविष्टि प्रेषित करने की अंतिम तिथि: 2 अक्टूबर 2021, शाम 5 बजे तक</h3>

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. प्रति व्यक्ति केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टि की विषयवस्तु पूर्णत: मौलिक हो।
2. प्रविष्टि के समय मांगी गई जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी।
3. आयुष्मान भारत "निरामयम्" मप्र योजना के कर्मचारी एवं परिवारजन प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेंगे।
4. सर्वश्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों को आयुष्मान भारत द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. द्वारा किया जाएगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
5. एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन लॉटरी द्वारा किया जायेगा।
6. पुरस्कार के लिए चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. के पास सुरक्षित रहेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी प्रकार से किसी के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 109) Approved Submissions (100) Submissions Under Review (9) Submission Closed.
Reset
100 Record(s) Found

Rajeshprajapati 4 years 1 week ago

जय हिंद जय भारत आयुष्मान कार्ड से कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट रहे हैं और कई लोगों का आयुष्मान के द्वारा हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है जिसके चलते उनका पैसा भी बच रहा है और समस्या भी नहीं हो रही है जिससे गरीबों को लाभ मिल रहा है और गरीब खुश है सरकार द्वारा यह कदम काफी सराहनीय कदम है जोकि सब का इलाज कम खर्चे में हो रहा है जिसके चलते सरकार की काफी लोग सराहना भी कर रहे हैं मैं सभी लोगों से निवेदन करता हूं की आयुष्मान भारत से इलाज करवाएं और निरोग रहे जय हिंद जय हिंदुस्तान कुशल भारत

rajanchoudhary 4 years 1 week ago

गरीबाें का हुअा सपना साकार अब िमलेगा मुफत उपचार भ्ाारत सरकार का ये है िवचार अब न रहे काेइर् गरीब लाचार

File: 

vansh khetrapal 4 years 1 week ago

सभी रोगो का उपचार, हुआ प्रदेश में नवाचार, कोरोना आदि रोगो के इलाज के खुले विकल्प लेकर आयुष्मान भारत निरामयम् मध्य प्रदेश का संकल्प

sanchita verma 4 years 1 week ago

रोगों से मुक्त बनेगा मेरा प्रदेश ।
मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश।

VineetShukla 4 years 1 week ago

जीवन का अमूल्य विचार
आयुष्मान भारत अबकी बार

ekta tiwari 4 years 1 week ago

सांसो के साथ, सांसो के बाद
स्वास्थ्य बीमा हरपल का लाभ

RajkaranTiwari 4 years 1 week ago

1.गरीब अब नहीं रहा है लाचार,
सरकार करा रही मुफ्त उपचार।
2.सरकार कि है यही प्रयास,
सुगमता से हो स्वास्थ्य समाधान।

pradeep gautam suman 4 years 1 week ago

दाता प्रभु ने दिया शरीर
निरामय मध्यप्रदेश , हरे तन की पीर।

प्रदीप गौतम सुमन
पिता- श्री रामसुजान गौतम
बोदा बाग रीवा मध्यप्रदेश
9827309705
aagam_sochi@yahoo.co.in

SagarTamrakar 4 years 1 week ago

1. अपनो को निरोग बनाएंगे, हम आयुष्मान भारत अपनाएंगे ।
2. जन-जन के स्वास्थ्य की करेगें चिंता ,हो मजदूर किसान या अभियंता ।
3. रोगों से लड़ने की तैयारी है, कोरोना से लड़ाई अभी जारी है ।
4. रोगों को दूर भगाएंगे , हम सबको स्वस्थ बनाएंगे ।