You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Slogan Writing Contest

Start Date: 21-09-2021
End Date: 02-10-2021

आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर ...

See details Hide details
Slogan Writing Contest
Closed


आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर केंद्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

प्रदेशवासियों को आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना का लाभ उठाकर स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा लेने के लिए प्रेरित करने और जनजागरूकता के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर केंद्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह योजना दिनांक 23 सितम्बर 2021 को अपने तीन वर्ष पूर्ण कर चुकी है। आप अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन भेज सकते हैं।

प्रतियोगिता में प्रविष्टि प्रेषित करने की अंतिम तिथि: 2 अक्टूबर 2021, शाम 5 बजे तक</h3>

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. प्रति व्यक्ति केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टि की विषयवस्तु पूर्णत: मौलिक हो।
2. प्रविष्टि के समय मांगी गई जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी।
3. आयुष्मान भारत "निरामयम्" मप्र योजना के कर्मचारी एवं परिवारजन प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेंगे।
4. सर्वश्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों को आयुष्मान भारत द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. द्वारा किया जाएगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
5. एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन लॉटरी द्वारा किया जायेगा।
6. पुरस्कार के लिए चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. के पास सुरक्षित रहेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी प्रकार से किसी के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 109) Approved Submissions (100) Submissions Under Review (9) Submission Closed.
Reset
100 Record(s) Found

Vineet Kumar 4 years 1 week ago

निरोगी मध्यप्रदेश आयुष्मान मध्यप्रदेश

Santanu Datta 4 years 1 week ago

"Nothing tastes as good as healthy feels"...............................................English "Tan Maan Niramayam Banaenge Ayushman"..................................................Hindi

Dinesh kumar sharma 4 years 1 week ago

स्लोगन- आयुष्मान ने जिंदगी को संवारा,संजीवनी बन कर बचा रहा प्राण
---
सवें जन सुखी रहे, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े। सरकार ने इस श्लोक को साकार करने के लिए आयुष्मान योजना गरीब और जरूरतमंद के लिए संजीवनी का काम कर रही हैं।
कोरोना महामारी में हमारे देश के भविष्य

Muneem Sahu 4 years 1 week ago

स्वास्थ्य तन ,प्रसन्न रहे मन।
शरीर को रखे स्वच्छ, प्राप्त करें अपने लक्ष्य।।
स्वास्थ्य रहे तन- मन,चाहे गरीब हो या निर्धन।
स्वास्थ्य रहने का करें उपाय, जिससे जीवन जैसे बचाय।।

abhishek yadav 4 years 1 week ago

हमने ये ठाना है सबको स्वास्थ बनाना है

Rahul Mandloi 4 years 1 week ago

आयुष्मान भारत "निरामयम" का हैं सहारा,
नीरोगी जीवन हो लक्ष्य हमारा।

BISWANATH PANDA 4 years 1 week ago

DEAR SIR/MADAM
THE SLOGAN IS " JAI JAI JAI NAGARIKA, JAI MANAVA.
JAI JAI JAI AAYUSHMAN BHARATA, JAI BHATATA."

THIS SLOGAN IS REPRESENTING THE HIEST HONIUR OF INDIAN CITIZEN AND ITS ACTIVITY.

THANKS
REGARDS

WIN
BISWANATH PANDA
BALICHHACK SAHI, RAJA BAZAR, JATANI, KHORDA,ODISHA, INDIA- 752050
PHONE: 09337204155
E-MAIL: biswanathpanda1@yahoo.com

  •