You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest a Name of the campaign to ensure Safe Motherhood and proper Baby Care

Start Date: 15-06-2022
End Date: 09-07-2022

सुरक्षित मातृत्व और शिशु की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के ...

See details Hide details
Closed


सुरक्षित मातृत्व और शिशु की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के अभियान का सुझाएं नाम और पाएं इनाम


-------------------------------------------------------------------------------------------

सभी महिलाओं को गर्भावस्था में प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव के दौरान और प्रसव के बाद के कई सप्ताह तक देखभाल और सहायता पहुंचाने की आवश्यकता होती है।
गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान कुशल स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा सहायता मिलनी चाहिए,क्योंकि समय पर सहायता और उपचार न मिलना माँ और शिशु, दोनों के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है।

गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, पोषण के लिए आर्थिक सहायता, गांव—गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सकों की पहुंच, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से गर्भावस्था को सुरक्षित बनाया जा सकता है।
गर्भावस्था में प्रसवपूर्व और प्रसव के दौरान देखभाल त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।

इस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरे मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान को जन—जन तक पहुंचाने के लिए एक अनूठा नाम सुझाकर आप भी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। अभियान का सरल, सार्थक और उद्देश्यपूर्ण नाम सुझाने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएगें।

प्रथम पुरस्कार —11 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार —5 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार — 3 हजार रुपए

आप अपनी प्रविष्टि नीचे कमेंट बॉक्स में submit कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 756) Approved Submissions (624) Submissions Under Review (132) Submission Closed.
Reset
624 Record(s) Found
16600

DivyanshDwivedi 3 years 1 week ago

मुख्यमंत्री मातृत्व शिशु सुरक्षा योजना (MMSSY)

470

Puneetkumarchoudhary 3 years 1 week ago

"गर्व अभियान" (GARV ABHIYAN)
G-guidance A-awareness
R-recovery V-vaccination

500

NishaPrajapat 3 years 1 week ago

सुरक्षित जच्चा निरामय बच्चा योजना Surkshit Jachcha Niramay bachcha Yojana (SUJAN SCHEME)

4634200

BrahmDevYadav 3 years 1 week ago

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम:Continue-
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत करने से सभी गर्भवती महिलाओं को सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में प्रजनन कराने में प्रोत्‍साहन मिलेगा। रूग्‍ण नवजात शिशुओं का मुफ्त इलाज किये जाने से नवजात शिशुओं की मृत्‍यु दर घटाने में सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम से माता एवं नवजात शिशुओं की रूग्‍णता और मृत्‍यु दर में कमी आएगी।