- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest a Name for CM Apprenticeship Scheme Madhya Pradesh
मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के लिए रचनात्मक नाम ...

मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के लिए रचनात्मक नाम सुझाएं
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जैसे चिड़िया अपने बच्चों को घोंसलों में नहीं रखती, उन्हें उड़ना सिखाती है, वैसे ही हम हमारे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देकर विभिन्न कौशल सीखने और अपने आप को रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान करने के लिए के लिए मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा बजट में ₹1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, इससे प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा।
योजना का उद्देश्य:
इस योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उद्योगों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को अप्रेंटिसशिप के लिए ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना के लिए एक छोटा व रचनात्मक नाम सुझाएँ, योजना का नाम इसके उद्देश्यों को प्रकट करने वाला होना चाहिए। योजना का सरल, सार्थक और उद्देश्यपूर्ण नाम सुझाने वाले प्रतिभागी को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
पुरस्कार राशि:
सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को पुरस्कार स्वरुप रु.21,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/Word फॉर्मेट में अपलोड करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है... इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
• प्रतिभागी का नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएँगी।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार मध्यप्रदेश शासन की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।
आप अपनी प्रविष्टि नीचे कमेंट बॉक्स में submit कर सकते हैं।
Vineet Prajapati 1 year 12 months ago
Learning with Earning MP CM Scheme
ShilpaChoudhary 1 year 12 months ago
Name for CM Apprenticeship Scheme Madhya Pradesh
DivyanshUpadhyay 2 years 1 week ago
Sashakt Yuva, Samarth Sarkar