- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Uniform Design Competition
❝कक्षा 1 से 5वीं एवं 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म ...

❝कक्षा 1 से 5वीं एवं 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन करें और जीतें पुरस्कार❞
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफार्म डिजाईन में बदलाव किया जा रहा है । इस हेतु 'स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन' द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग हेतु प्रथम एवं द्वितीय उत्कृष्ट डिज़ाइन का चयन किया जायेगा। प्रत्येक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी को क्रमशः 1,00,000 एवं 50,000 रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी ।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगी को प्रविष्टि जमा करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:
• अपनी प्रविष्टि .jpg , .png या .pdf फॉर्मेट में भेज सकते हैं।
• इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है।
• गणवेश की डिज़ाइन में कलर कॉम्बिनेशन (मेचिंग) की गुणवत्ता हो।
• कपड़े की उपलब्धता एवं सिलाई सुविधाजनक हो, जिससे स्व-सहायता समूह के द्वारा स्थानीय स्तर पर सामग्री कार्य आसानी से की जा सके।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन 'स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन' द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा। निर्णय (जजिंग) के बिंदु निम्नानुसार होगे –
1. स्टाइल
2. बच्चों के लिए आरामदायक
3. सिलाई में सुविधा
4. कपड़े का अनुकूलतम इस्तेमाल
5. चूँकि कक्षा 1 से 8 के बच्चों के कद बढ़ने के मामले ज्यादा होते है, अत: यूनिफार्म की डिज़ाइन में यह व्यवस्था होनी चाहिए के वे आवश्यकतानुसार खोलकर बढाया जा सकें।
6. गणवेश डिज़ाइन में प्रदेश की संस्कृति और परिवेश स्थानीय आर्टक्राफ्ट जैसे- बाग प्रिंट आदि का डिज़ाइन में इस्तेमाल
7. यूनिफार्म की कीमत
rinkuverma 4 years 7 months ago
uniform design
Abha sharma 4 years 7 months ago
नशे के दुष्परिणाम स्वरूप शमशान घाट की यात्रा
DeepakRNoriya 4 years 7 months ago
Dear Sir,
Namaskar
We can choose one of the design from my attachment. thanks
Deepak R Noriya
7974221486 / 9669336060
Arvind Chouhan 4 years 7 months ago
विद्यालय परिसर में वर्दी का इस्तेमाल जरूर किया जाना चाहिए। वर्दी दोनों विद्यालय के साथ-साथ छात्रों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। वर्दी पहनने से विद्यालय के भीतर एकता की भावना उत्पन्न होती हैं I एक अलग टीम के रूप में सभी के बजाय, हर कोई एक ही टीम में होगा। वर्दी पहनने से छात्रों को सुबह में पहनने के तनाव से मुक्त होने में मदद मिलती हैं। स्कूल की वर्दी पहनने से छात्र व्यक्तित्व में सुधार और उनके आत्मसम्मान में सुधार होता हैं। सबसे पहले, मैचिंग यूनिफॉर्म पहनने से छात्र समान महसूस कर सकते हैं।
Divine Rays 4 years 7 months ago
Let's pe a part towards better India. Here are the dress I wish that is to be choosen. Jay Hind Jay bharat
Santanu Datta 4 years 7 months ago
Diamond is attached in school dress indicates every teen ager student is diamond like for our country. Dress is full of style but without following blind western style. Dress shows our sense of beauty and strong sense and comfortable also for the students.