- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Waste to Wealth Competition
जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का ...

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का आयोजन
हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले घी-तेल के डिब्बे, खाली बोतलें, गाड़ियों के बेकार टायर सहित अन्य बेकार वस्तुओं से कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जबकि खुले में फेंके जाने पर यही कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। हमारी थोड़ी सी रचनात्मकता स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होती है।
इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत, भोपाल द्वारा जिले के नागरिकों के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत घरेलू अपशिष्ट तथा अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी और घरेलू उपयोग की कृतियां बनाकर इसकी तस्वीरें mp.mygov.in में साझा करें। साथ ही बनाए जाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट (अवधारणा या विचार) तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी भी दें।
सर्वश्रेष्ठ कृतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• प्रथम पुरस्कार — स्मार्ट फोन
• द्वितीय पुरस्कार— सारेगामा कारवां
• तृतीय पुरस्कार— ब्लूटूथ नेकबैंड
नियम और शर्ते—
1. जिला पंचायत के कोई भी शासकीय सेवक इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
2. शासन की नीतियों के विरुद्ध कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को वेस्ट टू वेल्थ आधार पर बनाने वाले उत्पाद में स्वयं की सामग्री का उपयोग करना होगा।
4. बनाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी mp.mygov.in के साथ साझा करें।
5. वेस्ट टू वेल्थ आधारित उत्पाद किसी शासकीय परिसर में बनाने के लिए संबंधित परिसर के सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
6. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा बनाई गई कृति को जिला पंचायत द्वारा स्वतंत्र रूप से भविष्य में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए किसी प्रकार का दावा—आपत्ति मान्य नहीं होगी।








shriyam singh baghel 4 years 3 weeks ago
इसमें अनुपयोगी प्लास्टिक की बोतल मैं मैं पानी वाली पाइप लगाकर चारों ओर के पेड़ पौधों के सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर प्रणाली का का प्रयोग किया गया है
सामग्री 1. प्लास्टिक की बोतल
2. लोहे की कील छिद्र करने हेतु
3. पानी वाली पाइप
SANJAY KUMAR BUNKAR 4 years 3 weeks ago
राष्ट्रमंडल खेल या कॉमनवेल्थ गेम्स एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिता है जिसमें राष्ट्रमंडल देशों के एथलीट शामिल होते हैं। यह आयोजन पहली बार 1930 में हुआ था, तथा तब से हर चार साल पर होता है। राष्ट्रमंडल खेलों को 1930 से 1950 तक ब्रिटिश एंपायर गेम्स, 1954 से 1966 तक ब्रिटिश एंपायर एंड कॉमनवेल्थ गेम्स और 1970 से 1974 तक ब्रिटिश कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से जाना जाता था। विकलांग एथलीटों को उनकी राष्ट्रीय टीमों के पूर्ण सदस्यों के रूप में पहली बार मान्यता देने के कारन, राष्ट्रमंडल खेलों को पहली पूर्ण
Rakesh Jain 4 years 3 weeks ago
प्लास्टिक के पुराने खाली डिब्बों और बोतलों का इस्तेमाल कर हम प्रकृति की साज संभाल कर सकते हैं। जिस प्लास्टिक से ज़मीं की उर्वरता नष्ट होती है, उसी का इस्तेमाल हम प्रकृति को जीवन देने हेतु कर सकते हैं। बस ज़रूरत है थोड़े सी सजगता, समय, सूझबूझ, कलाकारी और बेकार, खाली, अनुपयोगी प्लास्टिक के डिब्बों तथा बोतलों की, जिनमें रंग बिरंगी प्रकृति की खूबसूरत छटा को नयनाभिराम छवि प्रदान की जा सके।
shriyam singh baghel 4 years 3 weeks ago
इसमें अनुपयोगी टोकरी का प्रयोग कर गमला बनाया है जिसमें पेड़ पौधे लगाए जा सकते हैं
सामग्री 1. अनुपयोगी टोकरी
2. सीमेंट
Hemlata Jain 4 years 3 weeks ago
इस्तेमाल की गयी प्लास्टिक की बोतलों को काटकर छोटे गमलों का रूप दिया है। अनुपयोगी वस्तु का जहाँ बेहतर प्रयोग किया वहीं अपने घर आँगन को सजाकर प्रकृति का पोषण भी किया है। इन बोतलों में इण्डोर प्लांट लगाकर हैंगिंग के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही बालकनी की रैलिंग आदि पर सजाया जा सकता है। इन बोतलों पर खूबसूरत रंगों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आर्टिस्टिक लुक भी प्रदान कर सकते हैं। कुल मिलकर छोटे पैकेट से बड़ा धमाका किया जा सकता है।
MOHAMMAD ZAID QURESHI 4 years 3 weeks ago
घर में उपयोग होने वाली तेल की केन उसे काटकर हम बहुत ही सुंदर सुंदर छोटे प्लांट लगा सकते हैं मैंने इसमें एलोवेरा लगाया है पर्यावरण बचाएं स्वस्थ रहें
Anju Verma 4 years 3 weeks ago
It is a Piggy bank for my kid. It is made of an empty tin, newspapers, old magzine, invitation card and cartboard
Rishi Namdev 4 years 3 weeks ago
पंखे के स्टेंड से तैयार दीपक
Dinesh kumar sharma 4 years 3 weeks ago
नट बोल्ट और पाइप की सहायता से रिसायकल कुर्सी का निर्माण
RahulPesswani 4 years 3 weeks ago
CD का ज़माना तो चला गया पर उसको बाहर फेंकने से अच्छा हम उस CD से प्यारी छोटी दीवार घड़ी बना सकते हैं..जैसे मैंने बनाई है..आशा है आपको पसंद आएगी..