You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Waste to Wealth Competition

Start Date: 24-11-2021
End Date: 08-12-2021

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का ...

See details Hide details
Closed


जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का आयोजन

हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले घी-तेल के डिब्बे, खाली बोतलें, गाड़ियों के बेकार टायर सहित अन्य बेकार वस्तुओं से कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जबकि खुले में फेंके जाने पर यही कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। हमारी थोड़ी सी रचनात्मकता स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होती है।

इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत, भोपाल द्वारा जिले के नागरिकों के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत घरेलू अपशिष्ट तथा अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी और घरेलू उपयोग की कृतियां बनाकर इसकी तस्वीरें mp.mygov.in में साझा करें। साथ ही बनाए जाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट (अवधारणा या विचार) तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी भी दें।
सर्वश्रेष्ठ कृतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• प्रथम पुरस्कार — स्मार्ट फोन
• द्वितीय पुरस्कार— सारेगामा कारवां
• तृतीय पुरस्कार— ब्लूटूथ नेकबैंड

नियम और शर्ते—
1. जिला पंचायत के कोई भी शासकीय सेवक इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
2. शासन की नीतियों के विरुद्ध कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को वेस्ट टू वेल्थ आधार पर बनाने वाले उत्पाद में स्वयं की सामग्री का उपयोग करना होगा।
4. बनाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी mp.mygov.in के साथ साझा करें।
5. वेस्ट टू वेल्थ आधारित उत्पाद किसी शासकीय परिसर में बनाने के लिए संबंधित परिसर के सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
6. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा बनाई गई कृति को जिला पंचायत द्वारा स्वतंत्र रूप से भविष्य में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए किसी प्रकार का दावा—आपत्ति मान्य नहीं होगी।

All Comments
Total Submissions ( 79) Approved Submissions (62) Submissions Under Review (17) Submission Closed.
Reset
62 Record(s) Found
45210

Shersingh bhilala 3 years 5 months ago

आप तुलसी के बीज के और पत्तियों का चूर्ण भी प्रयोग कर सकते हैं। इन पत्तियों में कफ वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं। इसके अलावा तुलसी के पत्ते के फायदे बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण आदि में बहुत फायदेमंद हैं

File: 
500

Navin kumar 3 years 5 months ago

पेंट के इस डब्बे में मैं घर पर ही हरि सब्जियां उगाऊंगा ।

File: 
9710

Janhvi Bajaj 3 years 5 months ago

Name :- Janhvi Bajaj
Mobile no. 8349742102
Email id:-janhvibajaj383@gmail.com
Description:- पुराने तेल के डिब्बे से एक नए हाथी रूपी गमले का निर्माण किया

File: 
506070

Dr Dinesh Choudhari 3 years 5 months ago

#Waste to #Wealth
#Pakshio ke Ghar
#Shoes ka khali box se Garmi se rahat dene ke liye Ghar banaya.
#Bird #House

File: 
22710

Gajendra Sharma 3 years 5 months ago

हमने हरे नारियल के कचरे पर विश्व धरोहर को पेंटिंग किया है जिसको हम सजावट में उपयोग कर सकते है,
ये खराब नारियल वर्षा के दिनों में कचरे में फेके जाने पर उसमे वर्षा जल भर जाता था जिससे डेंगू के मच्छर पैदा होते थे इस कलाकृति से कचरे का उपयोग और कचरे से रोजगार भी मिल सकेगा

File: 
1300

Mamta Warkade 3 years 5 months ago

Mamta Warkade Student
Lalburra block balaghat mp
Material:- waste pepper, play mitti, acrylic colour
and cartoon
= Cartoons me papper chipkakr acrylic colour se paint Kiya hai do couple banae Hain Jo Gond folk dance ke couple hai
Unke face me clay mitti se design banaya hai upar se colour ki hai main main purani CD ka use kaiseclay mitti kafi soft hoti hai isliye main upar se polythene Laga karke usko upr se cover kiya hai lump me upr se cd lgya hai jise attractive lgega thanks you

File: 
8850

AJAY KUMAR LODHI 3 years 5 months ago

मैंने पुराने शादियों के कार्ड से ये खूबसूरत डिजाइन फूल दीवार पर टांगने के लिए बनाऐ हैं