- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Waste to Wealth Competition
जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का ...

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का आयोजन
हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले घी-तेल के डिब्बे, खाली बोतलें, गाड़ियों के बेकार टायर सहित अन्य बेकार वस्तुओं से कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जबकि खुले में फेंके जाने पर यही कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। हमारी थोड़ी सी रचनात्मकता स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होती है।
इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत, भोपाल द्वारा जिले के नागरिकों के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत घरेलू अपशिष्ट तथा अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी और घरेलू उपयोग की कृतियां बनाकर इसकी तस्वीरें mp.mygov.in में साझा करें। साथ ही बनाए जाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट (अवधारणा या विचार) तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी भी दें।
सर्वश्रेष्ठ कृतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• प्रथम पुरस्कार — स्मार्ट फोन
• द्वितीय पुरस्कार— सारेगामा कारवां
• तृतीय पुरस्कार— ब्लूटूथ नेकबैंड
नियम और शर्ते—
1. जिला पंचायत के कोई भी शासकीय सेवक इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
2. शासन की नीतियों के विरुद्ध कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को वेस्ट टू वेल्थ आधार पर बनाने वाले उत्पाद में स्वयं की सामग्री का उपयोग करना होगा।
4. बनाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी mp.mygov.in के साथ साझा करें।
5. वेस्ट टू वेल्थ आधारित उत्पाद किसी शासकीय परिसर में बनाने के लिए संबंधित परिसर के सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
6. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा बनाई गई कृति को जिला पंचायत द्वारा स्वतंत्र रूप से भविष्य में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए किसी प्रकार का दावा—आपत्ति मान्य नहीं होगी।
Shersingh bhilala 3 years 5 months ago
आप तुलसी के बीज के और पत्तियों का चूर्ण भी प्रयोग कर सकते हैं। इन पत्तियों में कफ वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं। इसके अलावा तुलसी के पत्ते के फायदे बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण आदि में बहुत फायदेमंद हैं
Navin kumar 3 years 5 months ago
पेंट के इस डब्बे में मैं घर पर ही हरि सब्जियां उगाऊंगा ।
Janhvi Bajaj 3 years 5 months ago
Name :- Janhvi Bajaj
Mobile no. 8349742102
Email id:-janhvibajaj383@gmail.com
Description:- पुराने तेल के डिब्बे से एक नए हाथी रूपी गमले का निर्माण किया
Ratna wadhwani 3 years 5 months ago
No single use plastic
Neetu Sahu 3 years 5 months ago
Files me prayog hone vali
doriyo(rope) se hand band.
Dr Dinesh Choudhari 3 years 5 months ago
#Waste to #Wealth
#Pakshio ke Ghar
#Shoes ka khali box se Garmi se rahat dene ke liye Ghar banaya.
#Bird #House
Gajendra Sharma 3 years 5 months ago
हमने हरे नारियल के कचरे पर विश्व धरोहर को पेंटिंग किया है जिसको हम सजावट में उपयोग कर सकते है,
ये खराब नारियल वर्षा के दिनों में कचरे में फेके जाने पर उसमे वर्षा जल भर जाता था जिससे डेंगू के मच्छर पैदा होते थे इस कलाकृति से कचरे का उपयोग और कचरे से रोजगार भी मिल सकेगा
AMAN KONARK MODI 3 years 5 months ago
see attachmenmts
Mamta Warkade 3 years 5 months ago
Mamta Warkade Student
Lalburra block balaghat mp
Material:- waste pepper, play mitti, acrylic colour
and cartoon
= Cartoons me papper chipkakr acrylic colour se paint Kiya hai do couple banae Hain Jo Gond folk dance ke couple hai
Unke face me clay mitti se design banaya hai upar se colour ki hai main main purani CD ka use kaiseclay mitti kafi soft hoti hai isliye main upar se polythene Laga karke usko upr se cover kiya hai lump me upr se cd lgya hai jise attractive lgega thanks you
AJAY KUMAR LODHI 3 years 5 months ago
मैंने पुराने शादियों के कार्ड से ये खूबसूरत डिजाइन फूल दीवार पर टांगने के लिए बनाऐ हैं