- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Waste to Wealth Competition
जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का ...

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का आयोजन
हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले घी-तेल के डिब्बे, खाली बोतलें, गाड़ियों के बेकार टायर सहित अन्य बेकार वस्तुओं से कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जबकि खुले में फेंके जाने पर यही कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। हमारी थोड़ी सी रचनात्मकता स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होती है।
इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत, भोपाल द्वारा जिले के नागरिकों के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत घरेलू अपशिष्ट तथा अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी और घरेलू उपयोग की कृतियां बनाकर इसकी तस्वीरें mp.mygov.in में साझा करें। साथ ही बनाए जाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट (अवधारणा या विचार) तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी भी दें।
सर्वश्रेष्ठ कृतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• प्रथम पुरस्कार — स्मार्ट फोन
• द्वितीय पुरस्कार— सारेगामा कारवां
• तृतीय पुरस्कार— ब्लूटूथ नेकबैंड
नियम और शर्ते—
1. जिला पंचायत के कोई भी शासकीय सेवक इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
2. शासन की नीतियों के विरुद्ध कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को वेस्ट टू वेल्थ आधार पर बनाने वाले उत्पाद में स्वयं की सामग्री का उपयोग करना होगा।
4. बनाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी mp.mygov.in के साथ साझा करें।
5. वेस्ट टू वेल्थ आधारित उत्पाद किसी शासकीय परिसर में बनाने के लिए संबंधित परिसर के सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
6. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा बनाई गई कृति को जिला पंचायत द्वारा स्वतंत्र रूप से भविष्य में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए किसी प्रकार का दावा—आपत्ति मान्य नहीं होगी।
Dr Dinesh Choudhari 3 years 5 months ago
#भोपाल द्वारा #वेस्ट टू वेल्थ' #प्रतियोगिता
#Plastic Waste bottles se Hanging decorative item banaya..
#Reuse #Recycle #Inovation nahi #Renovation hai.
By
#Dr Dinesh Choudhari
#Bhopal
Dr Dinesh Choudhari 3 years 5 months ago
#Waste to Wealth
Ghar par purane calender, gift Paper,purani less se #Aakashdeep #Lamp banaye hai.
#Sajavati Lamp
MANAVMISHRA 3 years 5 months ago
घर में पड़े साबुन के कागज के डिब्बे से और पुराने पड़े कार्डबोर्ड से हम पेन बॉक्स या कुछ स्टेशनरी आइटम का सामान हम आसानी से बिना हुए रख सकते हैं।
SurbhiPorwal 3 years 5 months ago
Creative Handmade item made from
Coconut shells is crafted in the
shape of Ganesh G lord.
Chhote Lal Yadav 3 years 5 months ago
किसी भी तरह के वेस्ट खाली डिब्बा को अपने गार्डन में गमलों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है
MOHAMMAD ZAID QURESHI 3 years 5 months ago
DEAR MY GOVT. MAINE WASTE MATERIALS SE EK SHIP BANAI HE UMMID HE PASAND AAYEGI .
poonam jain 3 years 5 months ago
Made towel organizer with wooden plank pieces Fevicol nails ragzine pieces left over nd old doll
Swapnil Gupta 3 years 5 months ago
पुराने स्वेटर से बनाया गया यह मटेरियल थैला बहुत उपयोगी है
Anmol Jain 3 years 5 months ago
Name- Anmol Jain
Mob.no- 8435507337
Email- jainanmol607@gmail.com
Address-56,Shiv nagar colony,karond,bhopal, madhya pradesh
Pincode- 462038
Post office address-New jail road
I have made flowerpot
Material which I used-1 Wall paint bucket
2 leftover diwali's paint colour
3 sand .I have coloured bucket and draw figure like tiger which I have already draw in my bucket and after dried I filled sand or mud and planted the flower plant.
Benefit-Spread awareness through painting.
SiddharthKurmi 3 years 5 months ago
This is made from old cardsheet and it is very easy to make this