Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Be vigilant, save yourself from fiscal fraud
Start Date: 28-11-2020
End Date: 07-02-2021
All of us are quite aware of the fact that India is one of the fastest-growing economies in the world. Despite that, there is a massive economic disparity in the country, which ...
Hide details

Shobha Dubey 4 years 10 months ago
अगर आपको कोई ब्यक्ति फोन करके कहता है कि मै बैंक से बोल रहा हूँ आपके पास एक ओटीपी आयेगा आप मुझे बातये कृपया ऐसा कभी न करे ओटीपी बताते ही आपका अकॉउंट खाली हो जायेगा आप को पता भी नहीं चलेगा ऐसा हमारे साथ हुआ है सभी जगह आवेदन दिया कही से कुछ भी नहीं हुआ न ही पैसे वापस मिले हमें खुद सतर्क रहना होगा तभी हम बच पायेगे हमारे देश का कानून सख्त होना चाहिए
Ratna wadhwani 4 years 10 months ago
No corruption be honest
NASEEV KHAN 4 years 10 months ago
मध्यप्रदेश भी आर्थिक विषमता के कारण अन्य प्रदेशों की तरह धोखाधड़ी के अपराधों के प्रति उतना ही प्रभावित है। इस तरह के वित्तीय घोटालों के कारण देश की अर्थव्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है तथा निवेशकों की दृष्टि में प्रदेश की भी नकारात्मक छवि बन रही है।
वित्तीय अपराध, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी एवं सूचना का अधिकार, पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश किसी भी वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी से पीड़ित नागरिकों को दोषियों को दण्डित करवाकर उन्हें न्याय दिलाने में मदद करता है। यदि आपके साथ भी इ
NASEEV KHAN 4 years 10 months ago
FacebookTwitter
हम सभी जानते हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसके अलावा हमारे देश में आर्थिक विषमता भी बहुत ज्यादा है, जिसके कारण समाज के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के प्रभावित होने की सम्भावना सबसे अधिक है। हाल ही के दिनों में अनेक प्रकार के आर्थिक घोटाले सामने आए हैं जैसे- चिटफण्ड, वित्तीय संस्थाओं के घोटाले।
सहकारी संस्थाओं के अलावा प्रदेश में राष्ट्रीयकृत व निजी क्षेत्र में स्थित बैंक, चिटफण्ड कंपनियों एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्
Manisha Dhurve 4 years 10 months ago
हमारे यहाँ प्राचार्य ने 6 बषो से रिटायर शिक्षक का नाम एकीकृत शिक्षको की सूचि मे एम शिषा मित्र पर जोड़ रखा है।यह भी एक तरह के अपराध की दृटिगृत करता है
Manisha Dhurve 4 years 10 months ago
संस्था प्रमुख का यही काम हो गया आजकर
Jagdish Gurjar 4 years 10 months ago
धोखा धडी के मामले दिनों दिन बड रहे है ईस पर कोई सकत कानून बनना चाहिये
Chandan waskale 4 years 10 months ago
नगर पालिका परिषद बड़वानी काफी अच्छा कार्य कर रही है स्वच्छता में प्रतिदिन कचरा गाड़ी आती है और रहवासी काफी अच्छे जागरूक हुए हैं अपने घर से प्रतिदिन गिला सुबह कचरा अलग-अलग कचरा गाड़ी को देते हैं और वह मार्केट में कपड़े की थैली लेकर जाते हैं पॉलीथिन का उपयोग नहीं करते हैं और ना ही किसी और को करने देते हैं बड़वानी इस बार 1 नंबर पर आना ही चाहिए हम हम यहां की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट है बहुत ही अच्छा कार्य कर रही नगर पालिका नगर पालिका परिषद को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जो इतना अच्छा कार्य कर रही है
Jitendra barde 4 years 10 months ago
बड़वानी शहर में स्वच्छता पर विशेष कार्य किए जा रहे हैं सभी से निवेदन करना चाहते हैं कि आप लोग भी स्वच्छता में सहयोग सहयोगी बने और सहयोग करें धन्यवा
PANDURANG BANSOD 4 years 10 months ago
When we are buy any things plz take original receipt. Save our country economic and made Atmanirbhar Bharat.