You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Identify Black Spot of your area and share with us

Start Date: 07-07-2021
End Date: 15-08-2021

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिले/शहर/क्षेत्र के ऐसे ...

See details Hide details


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिले/शहर/क्षेत्र के ऐसे संभावित ब्लैक स्पॉट बताएं, जहाँ पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।


ब्लैक स्पॉट बताते समय अपने क्षेत्र का विवरण अवश्य दें।

क्या है ब्लैक स्पॉट?

ब्लैक स्पॉट की परिभाषा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर 500 मीटर का वह क्षेत्र जहां विगत 3 केलिन्डर वर्ष में या तो 5 सड़क दुर्घटना (सभी तीन वर्ष में घातक/गंभीर चोटों को मिलाकर) या १० मृत्यु (३ वर्ष के अन्तर्गत) कारित हुई हो, उस स्थान को ब्लैक स्पॉट कहते है।

ब्लैक स्पॉट का परिशोधन:
Supreme court Committee on road safety & MORTH के द्वारा ब्लैक स्पॉट के परिशोधन के सम्बन्ध में दिए गए दिशानिर्देश का लीड़ एजेंसी PTRI द्वारा सभी सड़क नोडल निर्माण एजेंसीओ से पालन करवा कर Supreme court Committee on road safety को भेजा जाता है।

ब्लैक स्पॉट,का परिशोधन निम्न सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा स्वयं के बजट पर किया जाता हैं –
1. PWD ( NH)
2. PWD (B & R)
3. NHAI
4. MPRDC
5. MPRRDA
6. UADD

साथ ही सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा निर्मित रोड का थर्ड पार्टी ऑडिट स्वत्रंत संस्था से कराया जाता हैं।

ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान,पुलिस मुख्यालय,भोपाल द्वारा किए गए उपाय :-

• सड़क के दोनों और Crash barriers ,
• Rumble strips,
• Sign Boards,
• Speed breakers,
• Road marking,
• road curve improvement,
• road alignment improvement,
• Geographical Road improvement, etc.

पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (PTRI), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस कैंपेन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना हैं, ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए सुझाव नीचे दिए गए comment box में साझा करें। ब्लैक स्पॉट बताते समय अपने क्षेत्र का विवरण अवश्य दें।

All Comments
Reset
82 Record(s) Found

Pawan kumar vishwakarma 4 years 1 month ago

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए
गाय बैल पशुओं को सड़कों पर बैठेने से रोका जा सकता है यह की सरकार को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अस्थायी पन्नी सेड टीन शेड बना कर 100 गाय पशुओँ को अनिवार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत को रखने पशुपालने के आदेश कर देना चाहिए
प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100 गाय रखना पालना अनिवार्य कर देना चाहिए

Pawan kumar vishwakarma 4 years 1 month ago

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिला रायसेन के बेगमगंज/क्षेत्र में निम्नलिखित स्थानों पर चौराहे निर्माण करना चाहिए
1:-तहसील थाना हाईस्कूल अदालत के समाने चौराहा निर्माण होंना चाहिए
2:-कालेज रोड पर चौराहा निर्माण होना चाहिए
3:-ब्लाक के सामने चौराहा निर्माण होना चाहिए
4:-पुराना बस्टेन्ट चौकी के पास चौराहा निर्माण होना जरूरी है
5:-सुल्तान गंज टिगड्डा पर चौराहा निर्माण अनिवार्य है
6:-सुल्तानगंज ग्राम में चौराहा निर्माण बहुत ही जरुरी है

ShivangiMishra 4 years 1 month ago

रीवा-इलाहाबाद नेशनल हाईवे रोड टोल प्लाजा के पहले मवेशियों के इक्कठा हो कर बैठने के कारण दुर्घटनाएं होती है ।
इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा शाम के समय हांका गाड़ी चलाना चाहिए।

ShivangiMishra 4 years 1 month ago

गुढ़ रोड बदराँव स्कूल नेशनल हाइवे रीवा के आगे लोही गाँव के नहर के पहले हर साल दुर्घटना जरूर होती है ,दुर्घटना का मेन कारण मवेशियो का रोड मे जमघट लगना,तथा रोड के किनारे झुग्गी बनाना, इन सभी को हटाने की व्यवस्था हो जाए तो दुर्घटना रोकी जा सकती है

Vikas Mahajan 4 years 1 month ago

सडक दुर्घटना मुख्य रूप से दो कारणों से होती है ।1 आवारा पशुओं के विचरण के कारण 2सडक पर होने वाले बड़े बड़े गडो के कारण साथ ही चेंबर में ढकन नही होने के कारण साथ ही बिजली के पोलो की वजह से ।

Shubhamyadav 4 years 1 month ago

शहडोल जिले के श्रीवास्तव मोड़ से बिछिया रोड अनूपपुर जिला के बीच में अत्यधिक दुर्घटना होती है रास्ते पर गाय खड़ी होने के कारण

Pratima singh 4 years 1 month ago

रीवा जिले के डिहिया उर्फ नरसिंहपुर ग्राम में रीवा शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत गंभीर बनी हुई है कयी जगहों पर गड्ढे हो गए हैं अगर इनकी मरम्मत नहीं की गई तो कोई बड़ी घटनाएं हो सकती हैं

VinodBhandari 4 years 1 month ago

श्री मान दोनो पुलो के किनारे कि सडक को बहे हुये ५ साल हो गये हे पर ठीक नही किया गया हे ग्राम बैरासिया तेह नरसिन्ह्गड जिला राजगड मध्य प्रदेश