Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting ideas and suggestions for Viskit Gwalior @2047 Vision Document
Start Date: 03-01-2025
End Date: 30-01-2025
विकसित ग्वालियर@2047 - विजन डॉक्यूमेंट के लिए अपने सुझाव साझा ...
Hide details









BrahmDevYadav 1 year 1 week ago
सरकारी योजना का लाभ कैसे लिया जाए?
आधार कार्ड से ही लाभुकों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। योजना का गलत लाभ नहीं लिया जा सके इसके लिए सरकार ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। अब लाभुको को सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। योजना का लाभ किसानों, गरीब,मजदूरों सभी लोगों को मिले इसके लिए प्रशासन कृत संकल्पित है।
BrahmDevYadav 1 year 1 week ago
किसान योजना के लिए कौन पात्र है?
योजना के तहत "किसान परिवार" में पति, पत्नी और 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग बच्चे शामिल होते हैं। योजना के लाभार्थी वही किसान परिवार होंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि है।
BrahmDevYadav 1 year 1 week ago
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आवेदक अपने क्षेत्र के ग्राम पटवारी कार्यालय से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरें. आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेज ग्राम पटवारी के पास जमा करें। ग्राम पटवारी आवेदन को स्वीकृत करेगा और आवेदक दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से इसकी पुष्टि प्राप्त कर सकते हैं।
BrahmDevYadav 1 year 1 week ago
किसानों की आय कैसे बढ़ाएं?
किसानों की आय बढ़ाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है और इसके लिए हमने 6 सूत्रीय रणनीति बनाई है। उत्पादन बढ़ाने, उत्पादन की लागत घटाने, उत्पादन के ठीक दाम देने, प्राकृतिक आपदा में राहत की ठीक राशि देने, कृषि का विविधीकरण तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है।
BrahmDevYadav 1 year 1 week ago
किसान पोर्टल वेबसाइट क्या है?
किसान पोर्टल किसानों के लिए कृषि से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए एक मंच है। किसानों के बीमा, कृषि भंडारण, फसलों, कार्यकलापों, बीज, कीटनाशक,कृषि मशीनरी, की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।
BrahmDevYadav 1 year 1 week ago
किसानों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं?
1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
3. कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
4. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
5. किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसान (किसान कल्याण) परियोजनाएं का लाभ उठा सकते हैं।
BrahmDevYadav 1 year 1 week ago
ग्वालियर को महानगर की तर्ज पर विकसित करने के लिए बाहर के इलाकों को विकसित करना जरूरी है। न्यू सिटी सेंटर और काउंटर मैग्नेट सिटी में निर्माण की अनुमति ग्र्रीन बेल्ट, वाटर हार्वेस्टिंग, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन से लेकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित सभी पहलुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
NarayanSingh 1 year 1 week ago
विकसित ग्वालियर के लिए हमें ग्वालियर के मुख्य रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त एक अन्य नया रेलवे स्टेशन की जरुरत है क्योंकि वर्तमान में ही मुख्य स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है तो 2047 तक तो ग्वालियर की जनसंख्या और ज्यादा हो जाएगी। अतः मेरा सुझाव है की ग्वालियर में मुरार एरिया में एक नया रेलवे स्टेशन बनाना चाहिये जिसमे काम से काम 10 प्लेटफॉर्म हों। जहाँ से नई ट्रैन शुरू की जा सकें। इस स्टेशन को मुख्य स्टेशन से भी जोड़ा जाना चाहिये
Mob No 8839309805
Andaluri Srinivas 1 year 1 week ago
Gwalior Potential to demonstrate as Viksit GWl being heritage city is immense. What is most important is to preserve heritage while journey towards Viksit Gwalior
BrahmDevYadav 1 year 1 week ago
सामाजिक परिवर्तन लाने में युवाओं की क्या भूमिका है?
युवा ऐतिहासिक रूप से सामाजिक परिवर्तन, प्रगति को आगे बढ़ाने और यथास्थिति को चुनौती देने में सबसे आगे रहे हैं । उनका जुनून, ऊर्जा और मौजूदा मानदंडों पर सवाल उठाने की इच्छा उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए शक्तिशाली उत्प्रेरक बनाती है। सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि युवा नए दृष्टिकोण सामने लाते हैं।