You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Youth Resource Centers

Start Date: 24-04-2023
End Date: 31-05-2023

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती ...

See details Hide details

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती

यूथ से कल है, समाज है और प्रदेश के साथ देश भी। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस सूत्र को आत्मसात किया और आने वाले कल की इस युवा पौध को सशक्त करने की तरफ बढ़ गए।

इसी मंशा को आगे रखकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मार्च माह में आयोजित किए गए यूथ महापंचायत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने का विचार प्रकट किया। युवा संसाधन केंद्र युवाओं के लिए एक बहुउद्देशीय सुविधा है, जो युवाओं के लिए सेवा, सूचना और गतिविधियों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है।

उद्देश्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, युवा संसाधन केंद्र का मुख्य उद्देश्य हर जिले में एक 'वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर' बनाना है। जहां युवाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, सेवाएं तथा संसाधन प्राप्त हो सकें।

युवा तय करें, कैसा हो केंद्र

युवाओं के लिए स्थापित किए जाने वाले केंद्र की अवधारणा अगर इसी समुदाय के सुझाव से तय की जाए, तो इसका सुदृढ़ीकरण और स्थायित्व रहेगा। इसलिए युवा केंद्रों के लिए यहां संचालित होने वाली गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सुझाव भी स्वयं युवाओं से ही आना चाहिए।

सुझाव प्रकट करने के नियम:

१. कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को इस लिंक के मध्यम से साझा करें।
२. सुझाव/मांग के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
३. सुझाव देने वाले युवा को अपना नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।
४. सुझाव उपयुक्त एवं सार्थक होना चाहिए।
5. सुझाव देते समय इस बात की कल्पना भी हो कि इससे भावी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।
6. खुद के लिए, समाज के लिए, प्रदेश के युवा के लिए क्या चाहते हैं और ये कैसे होगा, ये भी बताया जा सकता है।
7. किसी अन्य प्लेटफार्म पर देखी गई किसी ऐसी योजना, जो युवा केंद्र के लिए कारगर हो सकती है, का उल्लेख भी सुझाव के तौर पर किया जा सकता है।

युवा संसाधन केन्द्र संबंधी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में भी साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
84 Record(s) Found
11290

Ronit 1 year 11 months ago

प्रधानमंत्री किसान सम्मान जैसी योजनाएं राज्य स्तर भी भी शुरू होनी चाहिए इस युवा किसाओं को बेहद ही फायदा मिलेगा।
https://pmkisanblog.com/pm-kisan-status/

1842500

Hansa patidar 1 year 11 months ago

मैं कुछ करना चाहती हूं अपने गांव के लिए,, बच्चों के लिए, समाज के लिए,, देश के लिए,,, मेरे देश का स्कूल ऐसा हों जहां सरकारी स्कूल के मुकाबले कोई स्कूल न हो,, अपने x

1842500

Hansa patidar 1 year 11 months ago

नाम हंसा पाटीदार प्राथमिक शिक्षक एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय जीरियाखेड़ी ब्लॉक जीरापुर जिला राजगढ़
यूनिक आईडी AU4634
शाला का डाइस कोड 23300609401
फ़ोन,,,7000772446

1842500

Hansa patidar 1 year 11 months ago

मैं सुझाव में एक महत्वपूर्ण सुझाव देना चाहती हूं,,, संसाधन केन्द्र में युवा ही क्यू युवतियों को भी शामिल करे,, जी हां मै शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल के स्तर को सुधारना चाहती हूं,,, उसके लिए मैं अपनी तंखा से 10%राशी प्रती माह लगाने को तैयार हूं,,, शुरुआत मेरे अपने गांव की शाला से करना चाहती हूं जो आज बंद होने की कगार पर है,, मैं उसे बचाना चाहती हूं,,, एक आदर्श शाला बनाकर फिर संकुल की हर शाला की कमान मेरे हाथ में सो पे धीरे धीरे पुरे संकुल के स्कूल की दशा दिशा दोनों बदल दूंगी,,, नाम,

422150

Gopal Bhura 1 year 11 months ago

Please get the ration card of Madhya Pradesh accessible in DigiLocker so that the residents of Madhya Pradesh can access the ration card in DigiLocker.

422150

Gopal Bhura 1 year 11 months ago

Please get Madhya PPlease get the ration card of Madhya Pradesh accessible in DigiLocker so that the residents of Madhya Pradesh can access the ration card in DigiLocker.

11400

babeeta dhakad 1 year 11 months ago

This time for india: in this project arrenge salf demonstration class in these we can organize to all youth for there new innovative salf create and salf goods and upportunity to our all new initiative and there good creativity for giving our country sir

353140

Narendrasinh Chauhan 1 year 11 months ago

This time for india: in this project arrenge salf demonstration class in these we can organize to all youth for there new innovative salf create and salf goods and upportunity to our all new initiative and there good creativity for giving our country sir