You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Youth Resource Centers

Start Date: 24-04-2023
End Date: 31-05-2023

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती ...

See details Hide details

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती

यूथ से कल है, समाज है और प्रदेश के साथ देश भी। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस सूत्र को आत्मसात किया और आने वाले कल की इस युवा पौध को सशक्त करने की तरफ बढ़ गए।

इसी मंशा को आगे रखकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मार्च माह में आयोजित किए गए यूथ महापंचायत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने का विचार प्रकट किया। युवा संसाधन केंद्र युवाओं के लिए एक बहुउद्देशीय सुविधा है, जो युवाओं के लिए सेवा, सूचना और गतिविधियों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है।

उद्देश्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, युवा संसाधन केंद्र का मुख्य उद्देश्य हर जिले में एक 'वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर' बनाना है। जहां युवाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, सेवाएं तथा संसाधन प्राप्त हो सकें।

युवा तय करें, कैसा हो केंद्र

युवाओं के लिए स्थापित किए जाने वाले केंद्र की अवधारणा अगर इसी समुदाय के सुझाव से तय की जाए, तो इसका सुदृढ़ीकरण और स्थायित्व रहेगा। इसलिए युवा केंद्रों के लिए यहां संचालित होने वाली गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सुझाव भी स्वयं युवाओं से ही आना चाहिए।

सुझाव प्रकट करने के नियम:

१. कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को इस लिंक के मध्यम से साझा करें।
२. सुझाव/मांग के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
३. सुझाव देने वाले युवा को अपना नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।
४. सुझाव उपयुक्त एवं सार्थक होना चाहिए।
5. सुझाव देते समय इस बात की कल्पना भी हो कि इससे भावी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।
6. खुद के लिए, समाज के लिए, प्रदेश के युवा के लिए क्या चाहते हैं और ये कैसे होगा, ये भी बताया जा सकता है।
7. किसी अन्य प्लेटफार्म पर देखी गई किसी ऐसी योजना, जो युवा केंद्र के लिए कारगर हो सकती है, का उल्लेख भी सुझाव के तौर पर किया जा सकता है।

युवा संसाधन केन्द्र संबंधी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में भी साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
84 Record(s) Found
959650

Rakesh kumar 2 years 1 month ago

अपने पुराने और नवीन समय के साथ आधुनिकता को ध्यान मे रखकर आगे बढो

143380

Rubeena bano 2 years 1 month ago

युवा संसाधन केन्द्र युवाओं के लिए एक विशेष पहल है इसके अंतर्गंत युवाओं के विचारों को एक नई उड़ान तभी मिल सकती है जब हमारे प्रदेश के हर एक युवा को बिना किसी भेदभाव ओर बिना किसी आधिकारिक शक्ति के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाए।
युवा संसाधन से एक उम्मीद है कि वह अपने प्रदेश के युवाओं को बेहतर प्रदर्शन हेतु मोका देगा।

41870

pradhyumna verma 2 years 1 month ago

युवाओं को उनकी संस्कृति एवं आध्यात्मिक ग्रंथों से परिचित करवाइए।।

2000

vinukachhawa 2 years 1 month ago

सर सरकारी नौकरियों में लैंगिक आधार पर आरक्षण क्यों जब कोई भी शिक्षण संस्थान admission देने से पहले जाति,धर्म लिंग आदि नहीं पूछता सबको समान रूप से पढ़ाता है तो सरकारी नौकरियों में लैंगिक आधार पर भेदभाव क्यो?
लाखों विघार्थी मेहनत करते हैं 4-5 हजार पद निकलते हैं उसमें भी पहले ही 33% महिला आरक्षण दे देना कहाँ तक उचित है जब पहले ही जातिगत आरक्षण की व्यवस्था है क्या ये अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं है

90750

Anil Kumar Chauhan 2 years 1 month ago

महोदय, आम लोगों के लिए जंगलों व सड़क, नहर व रेलवे के किनारे ड्यूरियन फल Durio zebithianus,अफ्रीकी कटहल Treculia africana veriety africana, अफ्रीकी बूश मैंगो Irvingia gabonansis, सफावो फल Dacryoedes edulis, रामबूतन लीची Nephelium lappacium,एवोकाडो Persia americana, माया ब्रेड नट Brosimum alicastrum, कैमू- कैमू Myrcearia dubia, बिली गोट प्लम Terminalia ferdinandiana,मोरिश पाम Mauritea flexuosa, गोजी बेरी Lycium barberum,मेक्सिकन पेड़ पालक Cnidoschulus Chayamansa, पेड़ पालक Pisonia grandis alva