Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting to prevent corona infection during festivals
Start Date: 20-11-2020
End Date: 20-12-2020
The season of festivals and ceremonies is here, but everything is different this year and it is important to take extra care in the wake of the pandemic. Until the Covid 19 ...
Hide details

Antariksh Laxminarayan Joshi 4 years 10 months ago
स्वस्थ स्वास्थ , समय का ध्यान, स्वछता , स्वयं की और सब की सुरक्षा ,व्यवस्था स्वस्थ स्वच्छ आहार, भोजन का सही उपयोग, स्वच्छ हाथ, मास्क का उपयोग सही समय पर, फटाखों से दुरी बनाये रखे, पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोके, वृक्षों को बचाए पानी का सही उपयोग करे , आवश्यकता अनुसार सामग्री लेवे, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखे, सतर्कता, ध्यान, सही ज्ञान, सही निर्णय, तुरंत उपचार सही समय पर, सहयोग उचित समय पर सही परामर्श के साथ, विश्वास जरुरी, अफवाहों से बचे।
Pushpendra Pippal 4 years 10 months ago
follow my guidelines for both of them.
DISTRICT AYUSH MISSION SOCIETY 4 years 10 months ago
त्योहारो को घर पर सादगी से मनाये, शुभकामनाओ हेतु सोशल मिडिया का प्रयोग करे, मिठाईया एवं गिफट होम डिलेवरी के द्वारा भेजी जाय परिचितो से मिलना, घर जाना या समूह मे इक्ठठा ना हो । विवाह समारोह मे दोनो परिवारो के ५० से कम सदस्य सम्मिलित हो, ५ वर्ष से छाेेटे बच्चे एवं ६० वर्ष से अधिक उम्र के लोग बाहर न जाए, को-मोर्बिड रोगी विशेष सावधानी रखेे, समाराेेह मे मास्क, दो गज दूरी व सेनेटाईजेशन का पालन करे, भिड-भाड वाले स्थानो पर अत्यावश्यक होने पर मास्क लगाकर जाए, रोगप्रतिरोधक औषधी का उपयोग करे ।
Pawan borana 4 years 10 months ago
कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए हम सभी को सरकार के नियमों आदेशों की पालना करनी होगी और बाहर निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग जरूर करें इसके अलावा किसी भी चीज़ छूने से पहले और बाद में सेनिटाइज़र का प्रयोग जरूर करें। अगर हम सभी मिलकर कोरोना से लड़ेंगे तभी हम अपने परिवार और देश को सुरक्षित रखेंगे।
https://www.pbmarketing.co.in/
SOUMAYA GHOSHI A 4 years 10 months ago
Plz take senitizer where ever you go and mask in your face don't forget to distance of 2 meters Thank you
Dr Dinesh Choudhari 4 years 10 months ago
#त्योहारों #विवाह के समय #कोरोना संक्रमण रोकने के लिए #अभियान
#Suggestion
#मेरा व्यक्तिगत सुझाव ,निश्चय , प्रण ,है कि मै स्वयं ही त्यौहार शादी विवाह समारोह में जाउंगा नहीं|
त्यौहार घर पर सादगी से मनाउगा और विवाह के आमन्त्रण को स्वीकार कर उक्त लोगो से विनम्रता से मेरे प्रत्यक्ष उपस्थित नहीं होने पर माफी माँगते हुए इस कोरोना के संकट के समय जागरूकता दर्शाऊंगा |
मेरा प्रयास छोटा जरूर , किन्तु पूरा असरदार|
# विवाह में COVID नहीं , हमारा CO-WITH जरूरी है
#डॉ दिनेश चौधरी ,
शहर भोपाल जिला भोपाल
SUDARSHAN SOLANKI 4 years 10 months ago
त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सुझाव के लिए लिंक पर क्लिक कर पढ़े मेरा लेख.
https://sudarshansarticles.blogspot.com/2020/11/blog-post_23.html
Saurabh Shrivastava 4 years 10 months ago
विवाह में बारात में ५० लोगो के शामिल होने की अनुमति है लोग बेफिक्र होकर बारात का एन्जॉय करते है और फिर अन्य लोगो को संक्रमित करते है | बारात में शामिल लोगो का भी यह दायित्व है की वे खुद को और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए खुद मास्क लगाए और अपने परिवार और अन्य लोगो को भी मास्क लगाने को कहे और बारात में event code में मास्क को शामिल करे |
Vijaya modi 4 years 10 months ago
जय जिनेन्द्र
आज के वक्त कि मांग है कम मेहमान में अपने सारे कार्य करे क्यू की आप के सगे 50 से ज्यादा नहीं होगे बाकी तो सारे फॉर्मलिटी ही निभाते है। कम मेहमान, कम भोजन बनेगा,तो भोजन का बिगाड़ा भी कम ही होगा। कम जगह में काम हो जायगा, जो दिखावा दुनिया कर रही थी या कर रही है वो भी बंद हो जाएगी।यही रुपए हम हमारे परिचित को रोजगार दिलवाने में कर सकते है।
Mahendra Singh 4 years 10 months ago
विवाह समारोह में खाने की प्लेटें एवं खाना खाते समय लोग एक दूसरे के बहुत करीब हो जाते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह मेहमानों को जमीन पर फर्स्ट चैप्टर नीचे बैठाया जाए और दोना पत्तल में खाना सर्व किया जाए