You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Maa Tujhe Pranam Scheme Share your best experience

Start Date: 10-05-2023
End Date: 10-06-2023

माँ तुझे प्रणाम योजना - युवा अपने अनुभव साझा करें ...

See details Hide details

माँ तुझे प्रणाम योजना - युवा अपने अनुभव साझा करें

राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसकी शुरुआत 2013 हुई थी। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है।

योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से 10 प्रतिभाशाली युवाओं (5 युवक एवं 5 युवतियों) जिसमें से 01 एन.सी.सी, 01 एन.एस.एस., 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इन्हीं मान बिंदुओं पर युवतियों का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 से अब तक 14293 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है। साथ ही वर्ष 2023 में 1621 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

मध्यप्रदेश सरकार की ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना से लाभान्वित प्रदेश के युवा अपने अनुभव को हमसे साझा कर सकते हैं। आपसे अनुरोध किया जाता है कि माँ तुझे प्रणाम योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण mp.mygov.in पर साझा करें।

युवा अपने अनुभव के साथ ही अपनी जानकारी भी साझा करें:-

1. नाम-
2. पिता/माता का नाम-
3. गाँव/शहर-
4. जिला-

प्रदेश के युवा माँ तुझे प्रणाम योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

All Comments
Reset
33 Record(s) Found
2090

MOHITVISHWAKARMA 1 week 5 days ago

मां तुझे सलाम योजना उन सभी युवाओं के लिए है जो मध्यप्रदेश नहीं एवं भारत की विचारधारा क्या है। किस तरह से वह कार्य करती है एवं देश के प्रति राष्ट्रप्रेम राष्ट्र भावना एवं भारत भ्रमण का एक बहुत शानदार और बहुत शानदार योजना है। मां तुझे प्रणाम।

850

Aayushchourasiya 2 weeks 22 hours ago

मां तुझे प्रणाम युवाओं को राष्ट्रवादी और देशभक्ति की भावना से जोड़ने के लिए चलाया जाने वाला कार्यक्रम है। यह देश के बारे में जानने के लिए देशभक्त विचारधारा को विकसित करने का एक तरीका है और देश के विकास में कैसे योगदान देता है। मेरा मंत्र मेरा जीवन है अगर पूरी तरह से राष्ट्र के लिए समर्पित है।

6160

BeliAktearBanu 2 weeks 22 hours ago

मां के बारे में क्या लिखूं मैं खुद मां की एक लिखावट हूं

41670

pradhyumna verma 2 weeks 2 days ago

शानदार योजना,कृपया आयुसीमा 35 वर्ष तक कि जिए।।

1578360

kunal kishore 2 weeks 2 days ago

Maa tujhe pranam is a programme run for connect youth with nationalist and deshbhakti feeling.it is a way to develop deshbhakt ideology for know about nation and how does contribute for development of country.my mantra is My life if fully devoted for nation.