You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share your story for positivity

Start Date: 22-05-2021
End Date: 12-07-2021

एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए ...

See details Hide details

एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए

ऐसे कठिन समय में अपनी कहानी साझा कर आप लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।

यदि आप कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं, तो आप अन्य लोगों में पूर्णतः स्वस्थ होने की उम्मीद ला सकते हैं।

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं। यदि आपको कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव महसूस हो रहे हैं, तो स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं। इस समय सकारात्मक होना कोरोना वायरस से स्वस्थ होने में मदद कर सकता है।

यह कठिन समय है, कई लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे कई लोग भी हैं, जो स्वस्थ हो गए हैं और सामान्य दिनचर्या में जीवन यापन कर रहे हैं। यदि आप एक कोविड-19 रोगी थे, तो हमारे साथ अपने स्वस्थ होने की कहानी साझा करें, आपकी कहानी अन्य लोगों में आशा और जीने की उम्मीद ला सकती है।

'कोविड-19 संक्रमण होने पर आपने किस तरह एहतियात बरती और स्वस्थ हुए' कृपया नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी कहानी साझा करें।

All Comments
Reset
93 Record(s) Found
198250

Pratima singh 3 years 4 months ago

वैक्सीन लगवाने में सहयोग करती हुई korona वॉलिंटियर्स श्रीमती प्रतिमा सिंह

198250

Pratima singh 3 years 4 months ago

मैं कोरोना कि दूसरी लहर में अपनी जेठानी जी की मृत्यु देखी हूं मैं सभी को अपनी सोच सकारात्मक सकारात्मक बनाए रखने के लिए प्रेरित करती रही हूं आज मैं कोरोना वॉलिंटियर क प्रेरित करती रहती थी आज मैं कोरोनावालिंटियर के रुप में कार्य करती हू

15920

ShivamRamtekkar 3 years 4 months ago

कोरोना की दूसरी लहर में मैंनकोरोना की दूसरी लहर में मैंने अपने आसपास अनेक लोगों को इस बीमारी से जूझते हुए देखा हैं, परंतु उतनी ही तेजी से लोगों को स्वस्थ होते हुए भी देखा हैं, इस महामारी से लड़ने के लिए सबसे जरूरी हैं कि स्वयं को सकारात्मक बनाए रखें, नकारात्मकता से बचें, बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें, मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। कोरोनावायरस से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीन के प्रति अंधविश्वासों से बचें। वैक्सीन सुरक्षित हैं।

176360

VarshaMeena 3 years 4 months ago

ना जानें कब मेरे घर पर भी कोरोना की 2ed लहर ने कहर बरसा दिया और मैं भी उसकी चपेट मे आ गई। हम सभी ने मिलकर कोरोना के हर एक प्रोटोकॉल को फॉलो किया मास्क पहने बार बार हाथों को धोएं और सुबह शाम ध्यान और अन्य एक्सरसाइज की जल्द हम सभी एकसाथ स्वस्थ हों गए हम सभी ने लोगों को प्रेरित किया और वेक्सिन लगवाई आप भी वेक्सिन जरूर लगवा लें और एक दम स्वस्थ रहे

6620

gopal gadre 3 years 4 months ago

Sir main mp se belong karta hu... Main kahta hu ki jitne bhi log jo govt. Yojna na profit le rahe hai (example - PM aawash yajna, sankari uchit mulya dukan etc. Sabhi jagaho per purna rup se lagu kiya jaye ki sarkari yojnaon ka labh tabhi milega jav veccine lagayi ho.. Vaccine lagana nek hai warna anek hai

92050

Praveen Kumar pandey 3 years 4 months ago

सभी से अनुरोध है आप सभी जमीनी स्तर में काम करना चालू करदे तो दिमाग से भ्रम दूर हो जाये कि कोरोना जैसी कोई चीज ही नही है,जब हम जमीनी स्तर में काम करते है तो सवाल कम और सहयोग करने की कार्य क्षमता बढ़ती है।तो हमे कार्य क्षमता बढाना है लोगो को जगरूक करना है ।

340

DEEPENDRA VISHWAKARMA 3 years 4 months ago

करो ना कुछ नहीं होता ऐसा हमें लगा परचम घरवालों पर पड़ी तब समझ आया करो ना क्या होता है मेरे घरवाले ही नहीं बल्कि मेरे परिवार समाज और ना जाने कितने लोग वहां हॉस्पिटल में मर रहे हैं जब सब लोग साथ छोड़ देते हैं तब हमने जाकर अपने घर वालों के ही नहीं बल्कि अपने अपनों का साथ दिया बहुत डरा हुआ था फिर भी क्या करता जब अपने अपनों का साथ नहीं देंगे तो कौन देगा मेरे को अपने-अपने तो नहीं रहे पर आप सब से विनती है वैक्सिंग लगना है और अपनी तथा अपने समाज के लोगों की जान बचाई और संकट की घड़ी में दूसरे का साथ दें

2980

PRAKASH TIWARI 3 years 5 months ago

मेरे घरवालों को कोरोना हुआ ता तब मैने हार नही मानी लगातार उनकी मदद की और मात्र 5 दिनो मे ही सब ठीक हो गये।

कोरोना से बचाव करें, शासन के नियमों का पालन करें।

लगातार मास्क लगाए, कहीं बाहर से आयें तो हाँथ,पाँव धुलें और कपड़े बदलकर घर मे प्मे प्रवेश करे।

हमेशा सैनेटाइजर आदि का प्रयोग करते रहें, दो गज की दूरी बनाकर रखें।
हमारे कलेक्टर साहब बहुत अच्छे हैं! रीवा के असली हीरो जिनके कारण लोगों की लगातार सेवा हो पा रही है।

अतः आप लोग भी अपना फर्ज निभायें।