You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share your story for positivity

Start Date: 22-05-2021
End Date: 12-07-2021

एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए ...

See details Hide details

एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए

ऐसे कठिन समय में अपनी कहानी साझा कर आप लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।

यदि आप कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं, तो आप अन्य लोगों में पूर्णतः स्वस्थ होने की उम्मीद ला सकते हैं।

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं। यदि आपको कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव महसूस हो रहे हैं, तो स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं। इस समय सकारात्मक होना कोरोना वायरस से स्वस्थ होने में मदद कर सकता है।

यह कठिन समय है, कई लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे कई लोग भी हैं, जो स्वस्थ हो गए हैं और सामान्य दिनचर्या में जीवन यापन कर रहे हैं। यदि आप एक कोविड-19 रोगी थे, तो हमारे साथ अपने स्वस्थ होने की कहानी साझा करें, आपकी कहानी अन्य लोगों में आशा और जीने की उम्मीद ला सकती है।

'कोविड-19 संक्रमण होने पर आपने किस तरह एहतियात बरती और स्वस्थ हुए' कृपया नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी कहानी साझा करें।

All Comments
Reset
93 Record(s) Found
420

GirrajSharma 3 years 5 months ago

I REQUEST THE READER TO KINDLY OBSERVE THE PERCEPTION OF PEOPLE OF YOUR COLONY ABOUT VACCINE AND IF THEY ARE AFRAID OF VACCINATION THEN MAKE THEM AWARE OF THE FACTS THAT THE VACCINE IS TOTALLY SAFE AND SIDE EFFECTS ARE NEGLIGIBLE IN FRONT OF THEIR SAFETY... I HAVE WITNESSED THE WRONG PERCEPTIONS OF THE PEOPLE ABOUT VACCINATION AND I TRIED MY BEST TO MAKE THEM AWARE AND I REQUEST ALL OF YOU TO DO SO.
2. ALSO I WOULD LIKE TO REQUEST AUTHORITIES TO KINDLY VACCINATE COLLEGE STUDENTS FULLY.

1520

Ashish Kumar Singh Raghuwanshi 3 years 5 months ago

मेरे मामा जी ने हमारे कहने पर वैक्सीन उन्होंने लगवाईं मै उनको धन्यवाद देता हूँ जो उन्होंने ने मार्गदर्शन अपनाया

1520

Ashish Kumar Singh Raghuwanshi 3 years 5 months ago

हम आशीष कुमार सिंह रघुवंशी, ग्राम पल्हान बैकुंठपुर रीवा से,
अपना पाचेन से विनती हबय केर अपना पाच झाड़-फूक,जादू-टोना,तंत्र - मंत्र,ई सब बेकार हैं अबेऊ समय है,सम्भल जई,समझ जई,सिर्फ वैक्सीन ही कारगर हिबय , कोरोना केर सही उपचार खातिर त अपनौ पाच सब केहु जरूर कोरोना केर टीकाकरण करवाईं।

धन्यवाद

9050

Chetan Nath 3 years 5 months ago

*वो मंजर इस कदर तूफान बन के आया,*
*बेगुनाह,बेकसूरों को उड़ा ले गया।*
*सांसों की खरीदी इस क़दर हुई अस्पताल में,*
*वो रहिशों की सारी रहीसी छुड़ा ले गया।*
*मौत का खेल इतना चला कि।*
*किसी का सुहाग,माँबाप बुला ले गया।*
*जलाने वाले न मिले ढूंढते रहे,*
*आग न थी और शमशान सुला ले गया।*
*किसी का बचा सहारा किसी का कुछ न बचा।*
*इस राह में बस याद रही बाकी मोड़ ले गया।*
*देख लिया ये वक़्त भी अब वैक्सीन ही लगवाना ,*
*देश और परिवार बचा ये संदेश वक़्त दे गया।*

*चेतन कुमार नाथ (देवरी)*

8280

RAVINDRA 3 years 5 months ago

I got my first covid vaccination, I am a disabled person, I request all the countrymen that if you defeat corona, then you must get the vaccination done, it is completely safe and make more and more people aware.
if we are safe then society is safe
Society is safe then country is safeI got my first covid vaccination,I am a disabled person, I request all the countrymen that if you defeat corona, then you must get the vaccination done,it is completely safe and make more and more people aware
if

460150

Muneem Sahu 3 years 5 months ago

मैं आप सबसे यही चाहता हूँ कि डाँ की मदद से वैक्सीनेशन जरूर करवायें। वैक्सीन लगवायें। अंध विश्वास में न पडे़।
आप सुरक्षित रहें तथा परिवार सुरक्षित रहे यही सर्वोपरी है।
मैं अपने स्कूल एकलौता शिक्षक जो की मैनै विना डर के वैक्सीन लगवाई है।
अब विद्यालय के अन्य शिक्षक लगवाना चाहते हैं मेरे लगवाने से इनकी इच्छा जाग्रति हुई है एवं डर नहीं लगता है।
मुनीम साहू
जिला उमरिया।