You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

GlobalHealthCareFoundation 4 years 4 months ago

vaccine lagane k liye ger labhkari sangathno ki madad li jaye, jisse ki vaccianation ka kam jaldi ho sake aur corona per kaboo paya ja sake

Deepak gupta 4 years 4 months ago

अगर कोई भी कार्य सोच समझ कर किया जाए और प्लानिंग के साथ तो सरकार का पैसा और वक़्त दोनो बचेगा ।
फ़ॉर ex. अगर की सिटी को अच्छा बनाना है तो उस सिटी की पहले जररुतो को देख जाए और वह के लोगो से जररुतो को पूछा जाए और फिर एक क्रम से वर्क किया जाए । ये नही पहले रोड डाल दी फिर कुछ समय बाद सीवर लाइन या किसी ओर कार्य के लिए सड़क को खोद दी ।

Pradeep Bhatt 4 years 4 months ago

Please tell timings of vaccination slot opening everyday.this is simple yet effective method for people to try their luck. Anxiety and stress created due to uncertainty of timings does not help.

RAJKUMAR SAHU 4 years 5 months ago

अधिकारियो / कर्मचारियों की मिली भगत से शिकायत का जमीनी निराकरण नही होता है और शिकायतकर्ता को डराया धमकाया जाता है यहा वहा से फोन और प्रोलोभन देकर शिकायत को बंद करा दी जाती है जिस कारण से शिकायत / हितग्राही योजना के लाभ से वंचित रह जाता है शिकायत का निराकरण होने के 15-30 दिन के अन्दर बाहर से किसी समाजसेवी / सामाजिक कार्यकर्ता / अधिकारी आदि को प्रतिपुष्टि ( Feedback ) के लिये आना चाहिये जमीनी शिकायत हल हुई है या नहीं और शिकायत का निराकरण ना होने पर निराकरण कर्मचारियों / अधिकारियो की सेवाए तत्काल

LOKESHKUMARSHARMA 4 years 5 months ago

we are give my land for oxygen plant.and hospital,on this covid 19 time .we are help the mp people.Desh ke liya kuch karna chahte hain

jitendra kir 4 years 5 months ago

आजकल कुछ शरारती तत्व देश में अराजकता जैसा माहौल बनाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। अपने स्वार्थ के लिए यहां की धरती को बदनाम करने की कोशिश में बाहरी ताकतें लगी हुई हैं। देश में पैदा हुए कुछ लोग देश के पतन की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वह अपने नागरिक होने के महत्व को भूल रहे हैं। ऐसे लोग अन्य को भी बरगलाने में लगे हुए हैं। हमें अपने देश के नाम को ऊंचा करने का प्रयत्न करना चाहिए। हमें अच्छे संस्कार व नैतिक मूल्यों को अपनाना चाहिए। विश्व के प्रसिद्ध देशों में भारत एक अलग पहचान

Kapil K Soni 4 years 5 months ago

मुख्यमंत्री जी आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले आपको सरकार को जो स्वरोजगार योजनाएं बंद है उन्हें चालु करनी होगी आपको आज जो प्रमुख आव्यस्यक्ता की वस्तुएं है उनके प्रोडक्सन की जानकारी और निर्माण विधि बताकर उत्पादन करवाया जाए जिससे वह आसानी से लोन चुकता भी कर सके और हमे कोविद उपकरणों को की कर आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग हो सके