You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found

dayawatisaket 4 years 3 months ago

लॉक डाउन खोल दिया जाय, किन्तु ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ सुविधा अच्छी की जाए।
उपस्वास्थ्य केन्द्रों में नियमित डॉक्टरों की नियुक्ति की जाय।
सरपंच ग्राम पंचायत अटरिया

Mrutunjai sahani 4 years 3 months ago

In my opinion govt should not impose night curfews because it will result in crowding of more no of people in a shin short time period, instead govt should extend the timings of shops and other services this will prevent gathering, please like it if you agree.

Guddikevat 4 years 3 months ago

जून महीने में धारा 144 अभी प्रभावी रहे जिससे भीड़ भाड़ कम होगा।। पंच ग्राम पंचायत पटनाकला मझगवां ब्लॉक जिला सतना।।

ashok sheetlani 4 years 3 months ago

मेरा सुझाव है कि अनलॉक पूर्ण रूप से होना आवश्यक है। गत वर्ष की भांति लेफ्ट राइट सिस्टम जैसा बचकाना निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए। इससे अव्यवस्था एवं असंतोष जन्म लेता है तथा सरकारी कर्मचारियों को कमाई जा एक ओर जरिया मिल जाता है। जबकि जनता पहले ही लॉक डाउन की त्रासदी से उबरने की जदोजहद में लगी होती है। लेकिन प्रथम सप्ताह समय सीमित होना चाहिये, जैसे कि शाम 4 या 5 बजे तक ही बाज़ार खुलें।
मास्क एवं सोशल डिस्टेन्स आवश्यक होना चाहिए किन्तु दंडनीय नहीं। वरन इसमे भी वसूली एवं टारगेट जैसी चीज आ जाती है।

Gomatitripathi 4 years 3 months ago

अभी जून महीने में 144 धारा लगी रहनी चाहिए।।। पद सरपंच ग्राम पंचायत बांधी बेरहना मझगवा ब्लॉक जिला सतना।।।

Abhishek bukhariya_1 4 years 3 months ago

In my opinion government should first allow to open ration or kirana shop for some limited hours like morning 8am to afternoon 6pm then look the results in a week. Night curfew applies continuously and slowly allow to open other shop. Police should fine the person if he/she not wearing mask.

Gomatitripathi 4 years 3 months ago

अभी जून महीने में भी 144 धारा लगी रहे।।। पद पंच ग्राम पंचायत बांधी बेरहना मझगवा ब्लॉक जिला सतना।।

Ranimishra 4 years 3 months ago

शादी विवाह एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों मे अभी विशेष छूट न दी जाय !और अगर छूट मिलती है तो वर एवं बधू पक्ष से केवल 10.10 लोग ही सामिल हो! ।।। ब्लॉक मझगवां जिला सतना पंचायत बांहोउरी पद पंच।।

SAVITA KANOJIYA 4 years 3 months ago

नाईट एवम वीकेंड करफ्यू न लगाया जाये| मार्केट को सुबह 8am से शाम 4pm तक ही खोला जाये|