You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found

arshi 4 years 4 months ago

Sir,my suggestions:
1.Please sanitize the city especially all crowded and congested areas i.e wholesale markets,Bus stand ,Sabzi Mandi etc.
2.Please plan a schedule for every month sanitization.
3.Please make a compulsory vaccination for shopkeepers ,drivers etc before start their work or reopen their shops.
4.Please pritorize the vaccination for parents whose childrens are less than 15 years.
5.Start huge fine for spitting on roads.

kshamendra jain 4 years 4 months ago

सर ,पुन आग्रह
इतनी जल्दी ना करे लोगो क जख्म अब भी हरे है।
जनता 15 दिन का लॉक डाउन ओर झेल लेगी ।
मगर अब यदि हालात बिगडे तो कों जिमेदार होगा।
मशीनरी पहले से पस्त है।चाहे डॉक्टर हो या अफसर सब
परेशान है।15 दिन सख्त लॉक डाउन लगा कर हालात
सही होने तक व्यवस्था जैसे दवाईया,ओक्सिजन,ओर अन्य व्यवसथा
दुरूस्त कर ले।
बाकी आप जैसा चाहे।
धन्यवाद

Jay darshan Rawat 4 years 4 months ago

सोमवार से शुक्रवार तक एक समय सुबह/शाम को 5 बजे से 7 बजे तक पार्क में Morning walk Or Evening walk की इजाजत दी जाए, क्योंकि Zero Physical Activities की वजह से Senior citizens के साथ साथ अब Youth भी घर में बंद बहुत परेशान हो रहे हैं बच्‍चों को खुली हवा में ताजगी महसूस करने के साथ-साथ पार्क में खेल-कूद कर अपनी सेहत एवं इम्‍युनिटी में इजाफा भी कर सकेगें। इसलिए कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे covid protocol भी fulfill हो जाए।

Jay darshan Rawat 4 years 4 months ago

एक जून से सभी किराना दुकान, सब्ज़ी, कृषि संबंधी, हार्डवेयर एवं कंस्ट्रक्शन से जुड़ी दुकानें केवल प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक ही सख्ती से कोविड नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति देवें जिससे शहर से दूर के निवासी खेती एवं घर की आवश्‍यक वस्‍तुओं की खरीददारी कर सके। अन्य भीड़ भाड़ वाली गतिविधिया अभी प्रतिबंधित रहनी चाहिए क्यूोंकि अभी कोविड खत्म नही हुआ हैं।

RakeshDawar 4 years 4 months ago

ग्रामीण क्षेत्र में 18-44 आयु के कोरोना टीकाकरण के स्लॉट बुकिंग हेतु सीएम हेल्पलाइन 181 का उपयोग करने से 01 जून से होने वाले अनलॉक के दौरान टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने वालो की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है । 18-44 वर्ष आयु वाले ग्रामीण आवेदक सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल करके नजदीकी टीकाकरण केंद्र के लिए स्लॉट बुकिंग करवा सकते है ,यहां यह उल्लेखनीय है कि सभी ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन 181 से भलीभांति परिचित है । इस प्रयोग से टीकाकरण केंद्रों पर आवश्यक भीड़ भी एकत्र नही होगी।

Mayankpratapchourasiya 4 years 4 months ago

सभी मार्केट खोल कर धारा 147 कर्फ्यू लगा देना चाहिए न ही भीड़ होगी न कुछ और व्यापार भी सुचारू रूप से चलता रहेगा

Bharat_684 4 years 4 months ago

प्रदेश में अनलॉक किस दिन कौनसी दुकानें या संबंधित दुकानें खुलेंगी सोमवार को कपड़े,मंगलवार को बर्तन,बुधवार को स्टेशनरी, गुरुवार तथा शनिवार को किराना/पंसारी, गुरुवार/शुक्रवार को गाड़ी शोरूम
इसके अतिरिक्त ये सूचना लोकल न्यूज़ पेपर तथा सोशल मीडिया पे लिस्ट की तरह पहुँचायें
साथ ही किराने की होम डिलीवरी 10-5,मेडिकल पूर्ण दिन,तथा डेरी,फल,स्ट्रीट बेंडर 9-4, हेयर सलून तथा कृषियंत्र एवं गाड़ियों की सर्विस 12-5 तक कि जाएं
स्कूल तथा कोचिंग ऑनलाइन रहें तथा इसकी रिपोर्टिंग सभी स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी को दे।