- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Har Ghar Tiranga Campaign
हर घर तिरंगा अभियान:
...

हर घर तिरंगा अभियान:
राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने पर अपने विचार साझा करें
-----------------------------------------------------------------
आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने देश, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पहल की है।
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इसके प्रति सम्मान जताने, इससे हर भारतीय को जोड़ने और घर-घर तक लाने के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में हम ध्वज को अपने घरों में फहराकर कैसे राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जता सकते हैं, विषय पर mp.mygov.in के जरिए नागरिकों से विचार आमंत्रित हैं। नागरिक अपने उत्कृष्ट विचार प्रकट कर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।
यह प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए खुली है।
विचार के लिए शब्द सीमा:
आपके विचार अधिकतम 50 शब्दों में होना चाहिए। चयनित 20 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मध्यप्रदेश शासन की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
अंतिम तिथि — 18 अगस्त 2022
------------------------------------
पुरस्कार (MPT Hotel Voucher)
• प्रथम — 4 दिन 3 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• द्वितीय — 3 दिन 2 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• तृतीय — 2 दिन 1 रात (दो सदस्यों के लिए)
virendra sharma 2 years 8 months ago
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं हर घर तिरंगा अभियान जैसी योजनाएं एवं प्रतिस्पर्धा में उन लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करती है मैंने भी हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेकर हमेशा की तरह ध्वजारोहण किया एवं अन्य लोगों से भी इसमें भाग लेने की पहल की
Govind Sharma 2 years 8 months ago
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अपने घर पर भी पूर्ण सम्मान और आदर के साथ तिरंगा लहराया गया तथा लोगों को अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा यात्रा से जुड़ने के लिए हवन किया गया। तथा लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे में अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित भी किया
Vijaysingh 2 years 8 months ago
ऐ वतन तुझपर जान निचावर करदु
इस तिरंगे की शान मे 13से 15 अगस्त हर घर तिरंगा
लहरा दू
Govind Sharma 2 years 8 months ago
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा यात्रा शासकीय प्राथमिक विद्यालय बैजनाथ बैजनाथ में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
Dr Neha Sharma 2 years 8 months ago
हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत से सभी हिंद वासियों
के अंदर एक देश भक्ति के बीज का अंकुरण सा हुआ हैं
इस अंकुरण से जो पौधा जब वृक्ष का रूप लेगा तो जरूर देश के
हित में कार्य करेगा। इस व्यस्त जीवन में देश की स्वतंत्रता का दिन
मानो सिर्फ एक औपचारिकता ही बन कर रह गई हो।
पर माननीय प्रधानमंत्री जी के इस प्रयास से हमे अपने
सभी स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी फिर से याद आ गई।
गांव हो या शहर,बच्चे से लेकर बूढ़े, स्त्री या पुरुष
सभी ने हर घर तिरंगे के इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया
जय हिंद
Aakanksha jain 2 years 8 months ago
Name-Aakanksha jain
Rahul Parikh 2 years 8 months ago
jindgi ki yahi shan mera tiranga mera desh mahan
Abhishek kumar yadav 2 years 8 months ago
this is a good step.
ARUN KUMAR TIWARI 2 years 8 months ago
हर घर तिरंगा (जनजागरण पदयात्रा)
Kashish Arya 2 years 8 months ago
Har ghar tiranga