- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Har Ghar Tiranga Campaign
हर घर तिरंगा अभियान:
...

हर घर तिरंगा अभियान:
राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने पर अपने विचार साझा करें
-----------------------------------------------------------------
आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने देश, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पहल की है।
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इसके प्रति सम्मान जताने, इससे हर भारतीय को जोड़ने और घर-घर तक लाने के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में हम ध्वज को अपने घरों में फहराकर कैसे राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जता सकते हैं, विषय पर mp.mygov.in के जरिए नागरिकों से विचार आमंत्रित हैं। नागरिक अपने उत्कृष्ट विचार प्रकट कर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।
यह प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए खुली है।
विचार के लिए शब्द सीमा:
आपके विचार अधिकतम 50 शब्दों में होना चाहिए। चयनित 20 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मध्यप्रदेश शासन की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
अंतिम तिथि — 18 अगस्त 2022
------------------------------------
पुरस्कार (MPT Hotel Voucher)
• प्रथम — 4 दिन 3 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• द्वितीय — 3 दिन 2 रातें (दो सदस्यों के लिए)
• तृतीय — 2 दिन 1 रात (दो सदस्यों के लिए)
AwaniRajanYamgar 2 years 8 months ago
I submit my photo with National flag.
Regards,
Awani Yamgar
Dipanjlishukla 2 years 8 months ago
आजादी के अमृत महोत्सव में " हर घर तिरंगा की पहल " के अंतर्गत प्रत्येक घर मे तिरंगा को फहराने की पहल की गई है । यह पहल राष्ट्र के लोगो को व्यक्तिगत रूप से तिरंगे और राष्ट्र के साथ जोड़ती है साथ ही तिरंगे की ओपचारिक और कार्यालयीन छवि को को व्यक्तिगत बनाने का प्रयाश करेगी। तिरंगे को फहराने के तरीकों और इसको संभाल कर रखने की कार्ययोजना आम जन जीवन को बेहतर और जागरूक बनाने में मदद करेगी।
SONU 2 years 8 months ago
Sonu Malviya Indore Madhya Pradesh
BhavanaSharma 2 years 8 months ago
Har Ghar Tiranga
SHUBHAM PRAJAPATI 2 years 8 months ago
तिरंगा हमारी देश की आन बान शान हैं इस तिरंगे में दर्शाए गए तीनों रंग हमारी प्रकृति को देखते हुए और हमारे मानव जीवन को मध्य नजर रखते हुए दिए गए हैं हमेशा हमारा तिरंगा ऊंचा रहे हैं पूरे विश्व में हमारे तिरंगे की आन बान शान बनी रहे और हमारा देश हमेशा इन तीन रंगों से बना लेता हुआ इन 3 रंगों से सजे हुए तिरंगे का मान बढ़ाते हुए हमेशा उन्नति करते रहे मेरा तिरंगा महान जय हिंद जय भारत शान तेरी ना कम होने देंगे वतन
Vijaysingh 2 years 8 months ago
"मुझे तो इस बात का गौरव है
मे इस देश का नागरिक हु और ये हिंदुस्तान मेरा हे
VijayPatel 2 years 8 months ago
Sabse pyara bharat desh hai mera Jai hind jai bharat.
OMPRAKASHBHARGAVA 2 years 8 months ago
हर घर तिरंगा अभियान: ...
PUSHPENDRA BHARGAVA 2 years 8 months ago
हर घर तिरंगा अभियान: ...
SRISHTISAHU 2 years 8 months ago
हर घर तिरंगा अभियान