- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Logo Design Contest for District Mineral Foundation, Katni, Madhya Pradesh
जिला खनिज फाउंडेशन के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता
...

जिला खनिज फाउंडेशन के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता
जिला खनिज फाउंडेशन भारत में वैधानिक इकाइयां होती हैं जिनकी स्थापना एक नोटिफिकेशन के माध्यम से राज्य सरकार करती है। प्रत्येक फाउंडेशन उत्खनन प्रक्रियाओं के कारण प्रभावित जिलों में एक ट्रस्ट या लाभ न कमाने वाली इकाई के रूप में संचालित होती हैं।
जिला खनिज फाउंडेशन का उद्देश्य उत्खनन के कारण प्रभावित हुए लोगों और क्षेत्रों के कल्याण एवं हित के लिए कार्य करना है और ये कार्य राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार किये जाते हैं।
जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी, सभी भारतीयों से संस्था के Logo के लिए रचनात्मक प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। ‘लोगो डिज़ाइन’ जिला खनिज फाउंडेशन के उद्देश्यों एवं आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाला होना चाहिए। आप इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
पुरस्कार राशि : 10000 रुपये (सर्वश्रेष्ठ logo design के लिए)
प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि - 10 अगस्त 2021
लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के बारे में
• लोगो डिज़ाइन की प्रविष्टियां 10 अगस्त 2021 तक पोर्टल mp.mygov.in पर भेजी जाना हैं। इस निश्चित तिथि के बाद भेजी जाने वाली प्रविष्टियां मान्य नहीं होंगी।
• लोगो डिज़ाइन के साथ उसका विवरण 40 से 60 शब्दों में अवश्य लिखें।
• सर्वश्रेष्ठ लोगो डिज़ाइन का चयन जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी द्वारा किया जाएगा, जो अंतिम एवं मान्य होगा। इस निर्णय को चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
• लोगो डिज़ाइन मौलिक, रचनात्मक एवं संस्था के अनुकूल होना चाहिए।
प्रविष्टियां जमा करने के लिए कृपया mp.mygov.in में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें। (दी गई जानकारी गलत होने पर प्रविष्टियां रद्द कर दी जाएंगी)
1. नाम
2. पिता/माता का नाम
3. पता
4. आयु
5. संपर्क नंबर
प्रतियोगिता सम्बन्धी नियम और शर्तें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
Shubham Meena 3 years 8 months ago
In this logo, I have used green color to indicate that District Mineral Foundation is a enviroment protecting body that works towards reducing the side effects of Mining on the enviroment
Rohit rai 3 years 8 months ago
जिला खनिज फाउंडेशन के लोगो डिजाईन के लिए मैनें बोर्डर में कटनी के मार्बल्स/टाइल्स जो प्रसिद्ध है उसका ध्यान रखते हुए मैनें टाइल्स डिजाईन प्रयोग किया एवं लोगो के इनसाईड में जिला खनिज फाउंडेशन कटनी, प्राथमिकता क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल पोषण, पर्यावरण, रोजगार को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया।
ashadjamal 3 years 8 months ago
Name:- Ashad Jamal
Father's/Mother's Name:- Shekh Jamal
Address:-
Village : Sidhwania
Post: Bagahi Bazar
P.S : Kateya
District : Gopalganj (Bihar)
Pin Code : 841441
Age:- 17 Years
Contact No. +91 7296037159
Declaration
I Ashad Jamal, Hearby Declare That All The Information Submitted By Me In The Application Form Is Correct, True And Valid, I Will Present The Supporting Documents As And When Required|
Pawan Patidar 3 years 8 months ago
पूरा भारत देश जानता है कटनी शहर को कटनी मार्बल के नाम से जाना जाता है और मार्बल एक पत्थर है इस लिए हमने अपने LOGO में पत्थर को दर्शाया है और हमने सूर्य को भी दर्शाया है जो हमें शांति तथा निडर और साहसी बनने का सन्देश देता है। ओर अंत में हमने LOGO के नाम में अपने देश प्रेम को छलकाया है। कटनी शब्द को हमने तिरंगे के तीनों रंगो से सजाया है। धन्यवाद्
हम इसकी पीएनजी फॉर्मेट भी available करवा सकते है
pratham garg 3 years 8 months ago
Logo made for district mineral foundation, katni by Pratham Garg
AnishQureshi 3 years 8 months ago
नमस्कार महोदय,
जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी ने सभी भारतीयों से संस्था के लोगो के लिए रचनात्मक प्रविष्टियां को आमंत्रित किया था, उसी के चलते खनिज फाउंडेशन के सभी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए इस डिजाइनर लोगो को तैयार किया गया है !
इस लोगो में डिजाइनर पत्तीनुमा चक्र के मध्य प्रभावित लोगो को दर्शाया गया है और किस तरह संस्था ने उनके हितों के लिए उम्दा कार्य किया, जो उत्खनन के कारण प्रभावित हुए थे !
आशा करता हूं कि यह डिजाइनर लोगो संस्था की उम्मीदों पर खरा उतरेगा ओर पसंद आएगा !
धन्यवाद
AnishQureshi 3 years 8 months ago
नमस्कार महोदय,
जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी ने सभी भारतीयों से संस्था के लोगो के लिए रचनात्मक प्रविष्टियां को आमंत्रित किया था, उसी के चलते खनिज फाउंडेशन के सभी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए इस डिजाइनर लोगो को तैयार किया गया है !
इस लोगो में डिजाइनर पत्तीनुमा चक्र के मध्य प्रभावित लोगो को दर्शाया गया है और किस तरह संस्था ने उनके हितों के लिए उम्दा कार्य किया, जो उत्खनन के कारण प्रभावित हुए थे !
आशा करता हूं कि यह डिजाइनर लोगो संस्था की उम्मीदों पर खरा उतरेगा ओर पसंद आएगा !
धन्यवाद
AnishQureshi 3 years 8 months ago
नमस्कार महोदय,
जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी ने सभी भारतीयों से संस्था के लोगो के लिए रचनात्मक प्रविष्टियां को आमंत्रित किया था, उसी के चलते खनिज फाउंडेशन के सभी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए इस डिजाइनर लोगो को तैयार किया गया है !
इस डिजाइनर लोगो में चक्र के इर्द-गिर्द गेंहू की बालियों का उपयोग किया गया है जो देखने में बेहद आकर्षक लगती है एवं मध्य में उत्खनन प्रभावित लोगो को ओर उनके पीछे उनके घरों को दर्शाया गया है, किस तरह संस्था ने उनके हितों के लिए बेहतर कार्य किया है !
धन्यवाद
SACHINTIWARI 3 years 8 months ago
नाम : गीता तिवारी
पता : MIG 17 न्यू हाउसिंग कॉलोनी , विश्राम बाबा , कटनी (म.प्र.)
आयु :- 50
संपर्क नंबर :- 9713348411
PreetiModiSharma 3 years 8 months ago
Attached logo is completely designed by myself. Logo depicts Foundation(depicted by green circled protection) that takes care of people/entity(depicted by skin coloured human icon) from mining minerals(depicted by minerals of clay coloured). Logo is easily rememberable, clear, can be printed anywhere and is of 600 dpi.
Please review.