You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Memes and Drawing Competition

Start Date: 16-06-2021
End Date: 27-06-2021

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार पर मीम्स एवं चित्रकला प्रतियोगिता

...

See details Hide details
Closed


कोविड-19 अनुकूल व्यवहार पर मीम्स एवं चित्रकला प्रतियोगिता

“कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं, कोरोना से मुक्ति पाएं”

कोरोना महामारी में सुरक्षित रहना है, तो हमें अपनी दिनचर्या और आदतों में कोविड अनुकूल व्यवहार को शामिल करना आवश्यक है। आमतौर पर यह देखा जाता है कि नागरिक सार्वजनिक, कार्यक्षेत्र और विवाह स्थल या अन्य स्थानों पर काफी अधिक संख्या में एकत्रित होते हैं। यहां कोविड-19 के नियमों का पालन, एक जिम्मेदार नागरिक होने के दायित्व के साथ अवश्य करें, क्योंकि आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।

'कोविड महामारी के दौरान हम किस तरह से एहतिहात रख सकते हैं, इस बारे में जन-जागरुकता के लिए जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
हम प्रदेश के सभी नागरिकों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।

प्रतियोगिता का विषय : 'कोविड-19, अनुकूल व्यवहार और बचाव'
➥ प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2021, शाम 5:00 बजे तक है।

जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/- एवं 2,000/- के तीन पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• अपनी Meme / पेंटिंग या पोस्टर की सॉफ्ट कॉपी jpg. या png. या pdf format में कमेन्ट बॉक्स में सबमिट करें।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण प्रविष्टी में शामिल हैं।
• चयनित प्रतिभागी की प्रविष्टी विभाग द्वारा बुलवाई जा सकती है।
• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।

All Comments
Total Submissions ( 33) Approved Submissions (28) Submissions Under Review (5) Submission Closed.
Reset
28 Record(s) Found
14300

Dr Paramjeet Singh 4 years 3 weeks ago

Name- Dr Paramjeet Singh
Address- House No. 436-I, SUKHMANI, Block A, Chitrakoot Nagar,
Udaipur - 313001, Rajasthan
Mail ID- paramjeet.fsl@gmail.com
Contact- 09460343351 / 8619227478

File: 
3640

Deepak Verma 4 years 3 weeks ago

अगर हो पांच कदम की कड़ाई,
तो जीती हमने कोरोना से लड़ाई।
(१) दो गज दूरी
(२) फेस मास्क
(३) टीकाकरण
(४) सैनिटाइजेशन
(५) जागरूकता
कोरोना की लड़ाई के प्रति इन पांच नियमों का पालन बहुत जरूरी है-
(१) दो गज की दुरी हमेशा बनाए रखे।
(२) फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करे।
(३) समय रहते टीकाकरण जरूर करवाए।
(४) स्वयं को सेनीटाइज करते रहे।
(५) कोरोना के प्रति जागरूक रहे।

File: 
6379460

Santanu Datta 4 years 3 weeks ago

At this moment vaccination is the first and responsible behaviour for covid 19 all over India.

File: