You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Online Architectural Design Contest

Start Date: 19-02-2021
End Date: 05-04-2021

❝‘आचार्य शंकर संग्रहालय’ हेतु वास्तुशिल्प डिज़ाइन ...

See details Hide details
Closed


❝‘आचार्य शंकर संग्रहालय’ हेतु वास्तुशिल्प डिज़ाइन प्रतियोगिता❞

भारतीय सांस्कृतिक एकता के आदि आचार्य, अद्वैत दर्शन के प्रणेता और देश के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना कर सनातन ज्ञानधारा को पुनर्प्रतिष्ठा प्रदान करने वाले आचार्य शंकर के जीवन और दर्शन से भारतीय जन को अनुप्राणित करने के लिए आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा ‘आचार्य शंकर संग्रहालय’ हेतु वास्तुशिल्प डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

न्यास का मुख्य उद्देश्य आचार्य शंकराचार्य द्वारा प्रवर्तित अद्वैत वेदांत का लोकव्यापीकरण है, जिससे श्रेष्ठ मानव, श्रेष्ठ समाज, श्रेष्ठ राष्ट्र, श्रेष्ठ विश्व का निर्माण हो। न्यास की परियोजनाओं के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फीट की बहु-धातु प्रतिमा, उनके जीवन और दर्शन पर आधारित शंकर संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान की स्थापना की जानी है।

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग द्वारा चयनित विजेताओं को
प्रथम पुरस्कार 3,00,000/- रूपये,
द्वितीय पुरस्कार 2,00,000/-रूपये एवं
तृतीय पुरस्कार 1,00,000/- रूपये प्रदान किये जावेंगे।

प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2021 है।

नोट: प्रोफेशनल (पेशेवर) के लिए प्रतियोगिता शुल्क 500 रूपये है वहीं विद्यार्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। छात्र अपनी प्रविष्टियों को www.statueofoneness.in के साथ ही https://mp.mygov.in/ पर भी अपलोड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-

1. प्रतियोगिता में वास्तुकला क्षेत्र से जुड़े सभी पेशेवर, पोस्ट डॉक्टरेट, पीएचडी स्कॉलर और पीजी / यूजी के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
2. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, अपनी प्रविष्टि, प्रतिभागी का नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
3. एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
4. प्रतिभागी वेबसाइट में दी गई आवश्यकताओं के अनुसार चीजों को अपनी प्रविष्टि में समायोजित करेंगे।
5. छात्र श्रेणी के अंतर्गत आने वाले प्रतिभागियों (पेशेवरों को छोड़कर) के लिए संबंधित विभाग के एचओडी से एक पत्र / ईमेल की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
6. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
7. प्रतिभागी वेबसाइट www.statueofoneness.in पर अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।
8. प्रतियोगिता के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट www.statueofoneness.in पर दी गई है।
किसी भी प्रकार के संशोधन के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 53) Approved Submissions (3) Submissions Under Review (50) Submission Closed.
Reset
3 Record(s) Found