You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Short Film Contest

Start Date: 16-06-2021
End Date: 23-07-2021

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव पर शार्ट फिल्म प्रतियोगिता

...

See details Hide details
Closed


कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव पर शार्ट फिल्म प्रतियोगिता

“कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं, कोरोना से मुक्ति पाएं”

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए, हमें अपनी दिनचर्या और आदतों में 'कोविड-19 अनुकूल व्यवहार' को शामिल करना बहुत आवश्यक है। हम कोविड-19 के विरुद्ध इस जंग को तभी जीत सकते हैं, जब हम एहतियात बरतें, यानी सही तरह से मास्क पहनें, लोगों से दो-गज की दूरी बनाए रखें, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं या सेनिटाइज करें और कोविड वेक्सीन जरूर लगवाएं।

अधिकांशतः यह देखा जाता है कि नागरिक सार्वजनिक, कार्यक्षेत्र, विवाह स्थल या अन्य स्थानों पर काफी अधिक संख्या में एकत्रित होते हैं। यहां कोविड-19 के नियमों का पालन, एक जिम्मेदार नागरिक होने के दायित्व के साथ अवश्य करें, क्योंकि आपकी 'सतर्कता' ही आपकी 'सुरक्षा' है।

'कोविड महामारी के दौरान हम किस तरह से एहतिहात रख सकते हैं, इसके लिए जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता का विषय : 'कोविड-19, अनुकूल व्यवहार और बचाव'
➥ प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021, शाम 5:00 बजे तक है।

जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/- एवं 3,000/- के तीन पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• शार्ट फिल्म 2 मिनट (120 सेकंड) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
• प्रस्तुति का विडियो शेयर करने के लिए अपने वीडियो को Facebook/Youtube पर शेयर करें और उसके Link को नीचे कमेंट बॉक्स में सबमिट करें।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 47) Approved Submissions (43) Submissions Under Review (4) Submission Closed.
Reset
43 Record(s) Found